herzindagi
What are the contraindications for mountain pose hindi

इन लोगों को नहीं करना चाहिए पर्वतासन का अभ्यास, जानें क्यों

वजन कम करने से लेकर बॉडी पोश्चर को बेहतर बनाने के लिए पर्वतासन का अभ्यास किया जा सकता है। लेकिन ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें पर्वतासन करने से बचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-04-14, 08:00 IST

यह तो हम सभी जानते हैं कि योगाभ्यास से शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी सेहत को बहुत अधिक लाभ होता है। यह व्यक्ति को मानसिक शांति पहुंचाता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रखता है। अक्सर लोग अपनी शारीरिक क्षमताओं के आधार पर अलग-अलग आसनों का अभ्यास करते हैं। इन्हीं आसनों में से एक है पर्वतासन। इसमें शरीर एक पर्वत के समान दिखाई देता है।

यह एक बेहद ही आसान आसन है और इसलिए अगर आप एक बिगनर हैं तो भी इस आसन का अभ्यास कर सकते हैं। इस आसन के अभ्यास से ना केवल आपका अतिरिक्त वजन कम होता है, बल्कि यह बॉडी पोश्चर को भी इंप्रूव करता है। इतना ही नहीं, इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आप खुद को अधिक फोकस्ड पाते हैं। महिलाओं के लिए तो यह आसन विशेष रूप से लाभदायी माना गया है। इस आसन को करने के ढेरों फायदे हैं, हालांकि, फिर भी कुछ लोगों को इस आसन को करने से बचना चिहए। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको बता रहे हैं कि किन लोगों को पर्वतासन का अभ्यास नहीं करना चाहिए-

पीठ में लगी हो चोट

Who should avoid Parvatasana

अगर आपको पीठ या रीढ़ की हड्डी में किसी तरह की चोट आई है तो आपको पर्वतासन का अभ्यास करने से बचना चाहिए। दरअसल, इस आसन का अभ्यास करते हुए आपकी रीढ़ की हड्डी में काफी मूवमेंट होती है, जिसके कारण आपकी समस्या बद से बदतर हो सकती है। इतना ही नहीं, इससे आपको आगे और भी इंजरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: चाय-कॉफी की जगह पानी में मिलाकर पिएं ये चीज़ें, सेहत रहेगी दुरुस्त

ब्लड प्रेशर की समस्या

अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो उसे भी पर्वतासन को योगा सेशन में शामिल नहीं करना चाहिए। दरअसल, पर्वतासन में बाहों को ऊपर की ओर उठाना शामिल है और यह ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। अरग आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं है तो आपको इसे अवॉयड करना चाहिए। वहीं, अगर आप इसे करना ही चाहते हैं तो हमेशा योग विशेषज्ञ की देख-रेख में ही करें।

What is the effect of Parvatasana on the body expert ips 

गठिया के मरीज करें अवॉयड

अगर आपको गठिया की शिकायत है और अक्सर ज्वॉइंट्स में दर्द रहता है तो आप पर्वतासन का अभ्यास ना करें। दरअसल, इससे आपका दर्द बढ़ सकता है। यह भी संभव है कि प्रभावित एरिया की हड्डियों पर नेगेटिव असर पड़े। इससे आगे चलकर आपको और भी ज्यादा दिक्कत हो सकती है।

यह भी पढ़ें: गैस और अपच को दूर कर पाचन को मजबूत बनाता है यह आयुर्वेदिक उपाय

अगर लगी हो कंधे में चोट

अगर आपको किसी कारणवश कंधे में चोट लगी है तो आपको पर्वतासन का अभ्यास नहीं करना चाहिए। इससे आपको और भी अधिक अनकंफर्टेबल लग सकता है या फिर आपका दर्द बढ़ सकता है। आपको ऐसी किसी भी हरकत से बचना चाहिए जिससे कंधों में दर्द या परेशानी हो। कोशिश करें कि जब तक आप पूरी तरह रिकवर ना हो जाएं और योग विशेषज्ञ आपको इसकी सलाह ना दे, तब तक आप पर्वतासन का अभ्यास ना करें।

यह विडियो भी देखें

Who should avoid Sarvangasana

प्रेग्नेंसी में करें संभलकर

यूं तो पर्वतासन का अभ्यास प्रेग्नेंसी पीरियड में सुरक्षित ही माना जाता है। लेकिन आखिरी के महीनों में इसे करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी पीरियड में योगाभ्यास को अधिक आरामदायक बनाने के लिए योगा पोज में वैरिएशन करने की जरूरत हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप प्रेग्नेंसी में किसी योग विशेषज्ञ की देख-रेख में ही पर्वतासन का अभ्यास करें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, depositphotos

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।