herzindagi
herbs infused water for weight loss and body detox

चाय-कॉफी की जगह पानी में मिलाकर पिएं ये चीज़ें, सेहत रहेगी दुरुस्त

चाय-कॉफी ज्यादा पीना सेहत को नुकसान पहुंचाता है। इसकी जगह पानी में कुछ हर्ब्स मिलाकर पीने से वजन कम होगा, सेहत भी दुरुस्त रहेगी और बॉडी में जमा टॉक्सिन्स भी बाहर निकलेंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 14:36 IST

सेहत को दुरुस्त रखने में हमारे खान-पान की अहम भूमिका होती है। सही खान-पान आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करता है, आपको कई बीमारियों से बचाता है, शरीर को ताकत देता है, जरूरी न्यूट्रिएंट्स को शरीर तक पहुंचाता है, एजिंग के साइन्स को कम करता है, शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और वजन कम करने में भी मदद करता है। वहीं, गलत खान-पान कई तरीकों से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। हम सभी चाय-कॉफी को अपनी डाइट में शामिल करते हैं लेकिन चाय-कॉफी ज्यादा पीना सेहत को नुकसान पहुंचाता है। इसकी जगह पानी में कुछ हर्ब्स मिलाकर पीने से वजन कम होगा, सेहत भी दुरुस्त रहेगी और बॉडी में जमा टॉक्सिन्स भी बाहर निकलेंगे। इस बारे में भी डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। राधिका सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

सौंठ का पानी

dry ginger water for weight loss

अदरक वाली चाय की जगह अगर आप सूखे अदरक का पानी पिएंगी, तो इससे सेहत को फायदा मिलेगा। आयुर्वेद के अनुसार, इससे कब्ज दूर होती है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है। इसे रोज पीने से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकती हैं। नाश्ते के बाद 1 गिलास पानी में सूखी अदरक का पानी मिलाकर पिएं, इससे एक्ने कम होंगे, स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी और पेट से जुड़ी दिक्कतें भी कम होंगी। 

तुलसी का पानी

tulsi water for health

तुलसी के औषधीय गुण कमाल के होते हैं। तुलसी में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-बायोटिक गुण पाए जाते हैं। पानी में भिगोकर इसकी पत्तियां सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाती है। इसका पानी पीने से कफ, कोल्ड और बुखार से बचाव होता है। इससे शरीर डिटॉक्स होता है और यूरिक एसिड का लेवल भी कम होता है। तुलसी की कुछ पत्तियों को रात भर पानी में भिगोएं और इसे सुबह खाली पेट पिएं। 

गिलोय का जूस

giloy water for health

आप सुबह खाली पेट गिलोय का जूस पी सकती हैं या फिर इसके पाउडर को गुनगुने पानी और शहद के साथ लें। इससे सेहत को कई लाभ मिलेंगे। गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी- बायोटिक, एंटी-एजिंग, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-डायबिटिक और एंटी-कैंसर गुण पाए जाते हैं। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है, शरीर डिटॉक्स होता है, वजन कम होता है और स्ट्रेस भी दूर होता है।

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद में गिलोय को माना जाता है अमृत, यह है खाने का सही तरीका

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- तुलसी को आयुर्वेद में माना जाता है गुणों की खान, इस तरह करें सेवन

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।