हमारे समाज में गोरी रंगत के प्रति लोगों की चाहत जगजाहिर है... अब चाहे इसे आप सही मानें या गलत पर कमोबेश हर व्यक्ति के मन में अपनी रंगत को साफ दिखाने की चाहत होती ही है। खासकर महिलाओं में गोरी रंगत की लालसा अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में महिलाएं इसके लिए तमाम तरह के ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जैसे कि इन दिनों कोजिक एसिड साबुन (Kojic Acid Soap) का प्रयोग काफी प्रचलन में है।
गौरतलब है कि आजकल मार्केट में जहां कई तरह के कोजिक एसिड साबुन (Kojic Acid Soap) मौजूद हैं और वहीं इसके प्रयोग के बारे में सोशल मीडिया पर तमाम तरह की वीडियो भी आपको देखने को मिल जाएंगी। मार्केटिंग के इस दौर में जानने और समझने वाली बात यह है कि कोजिक एसिड साबुन (Kojic Acid Soap) का प्रयोग कितना सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें- चेहरे पर साबुन क्यों नहीं लगाना चाहिए?
इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में सही जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि हमने इस बारे में महाराष्ट्र के शताब्दी हॉस्पिटल के स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. विप्लव कांबले से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
डॉ. विप्लव कांबले बताते हैं कि कोजिक एसिड मेलेनिन के उत्पादन को कम करके त्वचा की रंगत को हल्का करने में सहायक होता है। ऐसे में कोजिक एसिड युक्त क्रीम, सीरम और साबुन जैसे उत्पादों का प्रयोग झाइयों, कील-मुहांसों के दाग-धब्बों को दूर करने में किया जाता है।
आजकल रंगत निखारने के लिए कोजिक एसिड साबुन का प्रयोग तेजी से बढ़ा है, ऐसे में नुकसान को लेकर भी काफी चर्चाएं सुनने को मिलती है। इस बारे में जब हमने अपने स्किन एक्सपर्ट से पूछा तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर के निर्देशानुसार कोजिक एसिड साबुन का सही प्रयोग जहां त्वचा को रंगत निखारने में सहायक हो सकता है तो वहीं बिना जानकारी इस तरह के साबुन का अधिक प्रयोग हानिकारक भी हो सकता है। असल में कोजिक एसिड वाले साबुन का लंबे समय तक प्रयोग करने से स्किन अधिक सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में सनबर्न और स्किन संबंधी समस्याओं का खतरा अधिक बढ़ जाता है।
यह विडियो भी देखें
कोजिक एसिड साबुन के अधिक प्रयोग से स्किन पतली भी हो सकती है, ऐसे में समय से पहले स्किन पर एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं। ऐसी स्थिति में स्किन बेजान नजर आने लगती हैं। इसके साथ ही कोजिक एसिड के प्रयोग से एलर्जी के तौर पर त्वचा पर लालिमा, सूजन और रैशेज भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए कोजिक एसिड वाले साबुन का प्रयोग बेहद सावधानी से करना चाहिए। चलिए उन सावधानियों के बारे में भी जान लेते हैं जोकि कोजिक एसिड साबुन से होने वाले नुकसान से बचाव में सहायक होते हैं।
बता दें कि फेयरनेस साबुन में कोजिक एसिड के अलावा भी दूसरे तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों ही रूप में स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में किसी भी फेयरनेस साबुन का प्रयोग सोच-समझ कर ही करें।
उम्मीद करते हैं कि सेहत और सौंदर्य से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- जवां दिखने के लिए लेती हैं कोलेजन सप्लीमेंट तो इन बातों का रखें खास ख्याल
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।