herzindagi
caffeine free teas pic

कैफीन इनटेक करना है कम तो पीएं ये चाय

चाय का सेवन करना तो हमें अच्छा लगता है, लेकिन इसमें मौजूद कैफीन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आप कुछ कैफीन फ्री चाय की चुस्कियां भी ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-13, 13:16 IST

चाय हम सभी भारतीयों के दैनिक आहार का एक अहम् हिस्सा है। चाहे काम की थकान उतारनी हो या घर में कोई मेहमान आता है तो ऐसे में हम चाय अवश्य बनाते हैं। यकीनन चाय आपको अधिक अलर्ट फील करवाती है, लेकिन जब इसका अधिक सेवन किया जाता है तो इसमें मौजूद कैफीन सेहत पर नेगेटिव असर डालता है। अधिक कैफीन आपकी बॉडी को डिहाइड्रेट करने के अलावा ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं, अधिक कैफीन के कारण आपको मतली और चक्कर जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं। इसलिए, यह कहा जाता है कि कैफीन का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए।

हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि आप चाय पीना ही छोड़ दें। दरअसल, ऐसी कई चाय होती हैं, जिसमें कैफीन नहीं होता है और इसलिए आप बेफिक्र होकर इन्हें पी सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ कैफीन फ्री चाय के बारे में बता रहे हैं-

इसे जरूर पढ़ें- Green Tea Benefits: इन 5 ग्रीन टी के सेवन से होगी लाइफ सेट, महीनों में घटेगा बेली फैट

know about some caffeine free teas new

पेपरमिंट टी

पेपरमिंट टी को पेपरमिंट के पौधे की पत्तियों की मदद से तैयार किया जाता है और इसका टेस्ट काफी अच्छा होता है। इस चाय के सेवन से आपको पाचन में मदद मिलती है। पुदीना में मेन्थॉल होता है, जो पाचन तंत्र में मांसपेशियों पर आराम प्रभाव डालता है। अगर आप खुद को रिलैक्स करना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक कप पेपरमिंट टी ले सकती हैं। पेपरमिंट की चाय बनाने के लिए एक पैन में पानी उबालें। अब गैस बंद करें और इसमें पुदीने की पत्तियां डालकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। अब पानी छान लें और इसमें शहद या गुड़ मिक्स करके पीएं।

हिबिस्कस चाय

हिबिस्कस चाय एक हर्बल टी है, जिसे गुड़हल की मदद से तैयार किया जाता है और यह स्वाभाविक रूप से कैफीन फ्री है। हिबिस्कस चाय में विटामिन सी मौजूद होता है, जिसके कारण इसे इम्यून सिस्टम के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। हिबिस्कस की चाय बनाने के लिए आप पानी में उबाल लगाएं और उसमें हिबिस्कस के फूलों डालें। अब गैस बंद करें और 15-20 मिनट के लिए पानी को ऐसे ही छोड़ दें। अब पानी को छानें और इसमें शहद और नींबू का रस डालें। इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने दें। अंत में, आप इसे ठंडा ही सर्व करें।

इसे जरूर पढ़ें-चाय-कॉफी की जगह पिएं एक्सपर्ट की बताई ये हेल्दी ड्रिंक, होंगे कई फायदे

caffeine and tea new

अदरक की चाय

अदरक की चाय को ताजा या सूखे अदरक की जड़ से तैयार किया जाता है। अदरक की चाय स्वाभाविक रूप से कैफीन फ्री होती है और यह पाचन में भी मददगार है। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। अदरक की चाय बनाने के लिए पानी में अदरक को कद्दूकस करें। अब आप इसे उबाल लें। इसके बाद आप इसे छान लें और इसमें आधा नींबू का रस और शहद डालकर मिक्स करें।

तुलसी की चाय

आमतौर पर, हम अपनी रेग्युलर चाय में अक्सर तुलसी डालकर पीते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो तुलसी की चाय का सेवन भी कर सकती हैं। यह पूरी तरह से कैफीन फ्री होती है। इसे बनाने के लिए आप एक कप उबलते पानी में तुलसी के पत्ते व गुड़ डालें। अब इस पानी में आधा नींबू निचोड़े और फिरर छानकर इसका सेवन कर लें।

तो अब आप भी इन चाय का सेवन करें और कैफीन फ्री होने के कारण आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।