शरीर के लिए सूरज की रोशनी किसी अमृत से कम नहीं है। यही वजह कि हमेशा बड़े-बूढ़े धूप के फायदे गिनाते आए हैं। लेकिन, बदलते लाइफस्टाइल और कामकाजी रूटीन की वजह से लोगों के पास धूप में बैठने या सेंकने का टाइम नहीं होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि धूप हमारी हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होती है।
सूरज की रोशनी से शरीर में विटामिन डी का निर्माण होता है, जो हड्डियों के लिए बहुत जरूरी होता है। विटामिन डी की कमी हड्डियों को कमजोर बनाती है। ऐसे में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए दिनभर में 10-20 मिनट की धूप भी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। धूप हमारी हड्डियों के लिए कितनी फायदेमंद है इसके बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की है। इस बारे में हड्डी रोग विशेषज्ञ/सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. हिमांशु गौड़, एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थोपेडिक) ने बताया है। डॉ. हिमांशु गौड़ का दिल्ली में ऑर्थो शोल्डर नाम का क्लीनिक है। एक्सपर्ट के मुताबिक, धूप सेंकने से हड्डियां मजबूत होती हैं, क्योंकि यह शरीर में विटामिन डी बनाने में मदद करता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें- सुबह 30 मिनट लें सूरज की रोशनी, आपके शरीर में होंगे ये बदलाव
एक्सपर्ट के मुताबिक, विटामिन डी के बेहतर उत्पादन के लिए धूप सेंकने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिसमें समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें- लाख कोशिश के बाद भी नहीं मेंटेन हो रहा विटामिन डी? एक्सपर्ट के बताए ये उपाय आएंगे काम
एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर कोई एक घंटे से ज्यादा धूप में रहता है तो उसके शरीर में विटामिन डी बनने की क्षमता अपने चरम पर पहुंच जाती है और ज्यादा धूप लेने का कोई अलग फायदा नहीं होता है। कई बार एक घंटे से ज्यादा धूप में रहना स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है। कई बार ज्यादा धूप में रहने से सनबर्न, स्किन डैमेज और लॉन्ग टर्म में स्किन कैंसर का खतरा भी हो सकता है। इसलिए, एक लिमिट में ही डायरेक्ट सूरज की रोशनी में रहना चाहिए।
धूप सेंकने के ऐसे कई फायदे हैं, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो डायरेक्ट धूप में बैठने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। क्योंकि कुछ लोगों की स्किन धूप में रहने से जल जाती है। आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।