वाइब्रेटर यूज करने से पहले महिलाओं को पता होनी चाहिए ये बातें

जब भी फीमेल प्लेजर की बात होती है, लोग कतराने लगते हैं। पर सही मायने में इसके बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी साबित हो सकता है। यह ना सिर्फ स्ट्रेस खत्म करने का एक तरीका है, बल्कि यह सेक्शुअल हेल्थ का ध्यान भी रखता है। 

 
How to use vibrators correctly

वाइब्रेटर का नाम लेते ही लोगों के मन में शायद बहुत से ख्याल आने शुरू हो जाएं। अमूमन इस टॉपिक पर बात करने से लोग कतराते हैं क्योंकि यह काफी निजी एक्सीपियंस होता है। सेल्फ प्लेजर और मास्टरबेशन की बात करना लोगों को ठीक नहीं लगता, लेकिन यह भी सही है कि अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता भी नहीं होता।

अपनी सेक्शुएलिटी को एक्सप्लोर करने की शुरुआत भले ही आपने कभी भी की हो, लेकिन सेक्स टॉयज का इस्तेमाल एक अलग ही टॉपिक हो जाता है। ये बहुत चर्चित होने लगे हैं, लेकिन फिर भी इनके इस्तेमाल का तरीका समझने में काफी समय लग जाता है। वाइब्रेटर या किसी और सेक्स टॉय के इस्तेमाल करने के लिए कुछ टिप्स जरूर हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए।

ऑब्सटेट्रिशियन-गायनेकोलॉजिस्ट (OBGYN), इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तनुश्री पांडे पडगांवकर ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उनके हिसाब से वाइब्रेटर के साथ कुछ सेफ्टी टिप्स का इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि इससे यूटीआई जैसी समस्या भी हो सकती है।

क्या वाइब्रेटर्स इस्तेमाल करने का कोई फायदा है?

यूएस लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी बताती है कि वाइब्रेटर का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, वाइब्रेशन से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और यही कारण है कि पेल्विक मसल्स भी स्ट्रांग होती हैं और रिलैक्सेशन भी ज्यादा होता है। यही कारण है कि वाइब्रेटर्स के जरिए प्लेजर ज्यादा मिलता है।

sexual wellness and its problems

वाइब्रेटर का मॉडल हमेशा रिसर्च करने के बाद ही खरीदें

बहुत जरूरी है कि सेक्स टॉयज से जुड़ी चीजों की रिसर्च की जाए। ऐसा साइज और मॉडल चुनें जिसके साथ आप कंफर्टेबल हों। वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करना है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सा मॉडल चुनती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही रिसर्च शुरू कर दें। इसके बारे में जितना ज्यादा पढ़ेंगी उतना ज्यादा बेहतर होगा। सबसे पहले वाइब्रेटर्स की मुख्य कैटेगरी को जानें और उसके बाद अपनी च्वाइस और सेल्फ प्लेजर के बारे में सोचकर ही आगे बढ़ें।

वाइब्रेटर खरीदने से पहले उसका मटेरियल जरूर चेक कर लें

यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि वाइब्रेटर आपके निजी अंगों पर इस्तेमाल किया जाएगा। यहां आपको अपनी एलर्जी का भी ध्यान रखना है। कहीं आपको किसी मटेरियल से एलर्जी तो नहीं, कहीं आपको किसी चीज से दिक्कत तो महसूस नहीं होती है? अगर मटेरियल वीगन है, तो क्या यह आपके लिए सुरक्षित होगा? किसी भी वाइब्रेटर में निवेश से पहले आपको इन सभी चीजों का ख्याल रखना होगा। बिना सोचे समझे बस कुछ अच्छा लग रहा है इसलिए खरीद लेना सही नहीं होगा।

vibrators and wellness

वाइब्रेटर इस्तेमाल करने से पहले निर्देश ध्यान से पढ़ें

अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स अलग तरह से काम करते हैं और इसलिए यह जरूरी है कि आप अपना टॉय इस्तेमाल करने से पहले निर्देश ध्यान से पढ़ें। बिना निर्देश पढ़े आगे बढ़ने से कई बार निजी अंगों में चोट लग सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- Sexual Wellness: आखिर क्यों महिलाओं को नहीं हो पाता है ऑर्गेज्म?

वाइब्रेटर इस्तेमाल करने से पहले और बाद उसे साफ जरूर करें

डॉक्टर तनुश्री के मुताबिक, वाइब्रेटर के साथ हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह जरूरी है कि आप अपने वाइब्रेटर को इस्तेमाल से पहले भी साफ करें और इस्तेमाल के बाद भी। इंटिमेट एरिया पर इस्तेमाल किया जाने वाला कोई भी डिवाइस हाइजीन के मामले में परफेक्ट होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो आपका वाइब्रेटर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का कारण भी बन सकता है। सफाई के लिए भी इंस्ट्रक्शन मैनुअल पढ़कर ही आगे बढ़ें।

अपने सेक्स टॉयज किसी के साथ शेयर ना करें

यह निजी टॉयज इस्तेमाल करने का सबसे पहला नियम है। आपको इन्हें किसी भी हालत में किसी से शेयर नहीं करना है। इनके कारण आपको सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज भी हो सकती हैं। इसलिए इन्हें निजी ही रखिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP