herzindagi
Bollywood actress sunny Leone has business of adult toys other actresses side business

कोई बेचता है अडल्‍ट टॉयज तो कोई बच्‍चों के खिलौने, जाने एक्‍ट्रेसेस का साइड बिजनेस

आजकल की बॉलीवुड एक्‍ट्रसेस काफी स्‍मार्ट हो गई हैं। अच्‍छी एक्टिंग के साथ ही वह अच्‍छी बिजनेसवुमन भी बन गई हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्‍ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो भले ही बॉलीवुड की दुनिया में कम सक्रीय हों मगर अपने साइड बिजनेस से खूब पैसे कमा रही हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-06, 16:09 IST

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बदलाव हो रहे हैं। एक्‍टर्स के साथ अब एक्‍ट्रेसेस को भी अब काफी अहमियत मिल दी जा रही है। एक्‍ट्रेसेस की एक्टिंग को सराहा जा रहा है। मगर आज भी बॉलीवुड में एक्‍टेसेस के लिए एक टाइम बाउंडेशन है। जैसे शादी और प्रेगनेंट होने के बाद एक्‍ट्रेसेस के पास फिल्‍मों के ऑफर्स कम हो जाते हैं। ऑफर्स आते भी हैं तो वह लिमिटेड रोल के लिए ही होते हैं। ऐसे में एक्‍ट्रेसेस की कमाई का जरिया भी सीमित हो जाता है। मगर आजकल की बॉलीवुड एक्‍ट्रसेस काफी स्‍मार्ट हो गई हैं। अच्‍छी एक्टिंग के साथ ही वह अच्‍छी बिजनेसवुमन भी बन गई हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्‍ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो भले ही बॉलीवुड की दुनिया में कम सक्रीय हों मगर अपने साइड बिजनेस से खूब पैसे कमा रही हैं। 

Bollywood actress sunny Leone has business of adult toys other actresses side business

सनी लियोन 

बॉलीवुड में सनी लियोन को आइटम सॉन्‍ग्‍स के लिए जाना जाता है। मगर एक अच्‍छी एक्‍टर के अलावा सनी लियोन सकसेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं। सनी लियोन का एक ऑनलाइन स्‍टोर है। इसका नाम IMBeshram.com है। इस स्‍टोर में सनी लियोन अडल्‍ट टॉयज, लॉन्‍जरी, महिलाओं के सेक्‍सी आउटफिट्स और स्विम वेयर सेल करती हैं। इसके साथ ही पार्टी वेयर आउटफिट्स और एक्‍सेसरीज भी सनी के इस ऑनलाइन स्‍टोर में मिल जाते हैं। इतना ही नहीं सनी लियोन की अपनी खुद की एक फ्रेग्रेंस लाइन और कॉस्‍मेटिक लाइन भी हैं। इसका नाम लस्‍ट है। कुछ समय पहले ही सनी लियोन ने अपने इन प्रोडक्‍ट्स को दुबई में लॉन्‍च किया था। 

Bollywood actress sunny Leone has business of adult toys other actresses side business

शिल्‍पा शेट्टी 

बॉलीवुड को शिल्‍पा ने शादी के बाद ही अलविदा कह दिया था। मगर इसके बावजूद शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। शिल्‍पा एक्टिंग तो नहीं करती हैं मगर कई रियालिटी शोज में जज की भूमिका में दिख जाती हैं। इसके अलावा शिल्‍पा को फिटनेस फ्रीक के रूप में भी जाना जाता है। शिल्‍पा की कई योगा सीडी और बुक्‍स मार्केट में उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा शिल्‍पा को कुकिंग का भी बहुत शौक है और इस शौक के चलते ही शिल्‍पा ने अपना एक कुकिंग चैनल ‘loving food’ भी शुरू किया है। शिल्‍पा इसक अलावा IOSIS  में एक स्‍पा की मालकिन भी हैं और इन सब के अलावा रॉयल्‍टी क्‍लब नाम से मुंबई में उनका एक क्‍लब भी है। 

Bollywood actress sunny Leone has business of adult toys other actresses side business

करिश्‍मा कपूर 

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रह चुकीं करिश्‍मा भले ही अब फिल्‍मों में नजर नहीं आती हैं मगर फैशननेबल एक्‍ट्रेस में उनका नाम आज भी टॉप पर है। करिश्‍मा ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था, करिश्‍मा ने बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश की थी मगर वह सफल नहीं हो पाईं। मगर बिजनेस में करिश्‍मा काफी सफल हैं। करिश्‍मा कपूर babyoye.com नाम से छोटे बच्‍चों के खिलौनों का ऑनलाइन बिजनेस करती हैं। 

Bollywood actress sunny Leone has business of adult toys other actresses side business

सुष्मिता सेन 

पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन बॉलीवुड में भले ही कुछ खास नहीं कर पाई हों मगर वह एक कामयाब बिजनेस वुमन हैं। सुष्मिता सेन की एक पोडक्‍शन कंपनी है, जिसका नाम tantra entertainments, इसके अलावा सुष्मिता का ‘bangali mashi’s kitchen’ नाम का रेस्‍टोरेंट है। यह रेस्‍टोरेंट फिलहाल कुछ कारणों से बंद हैं। यहां सुष्मिता ऑथेंटिक बंगाली फूड सर्व करती हैं। इसके अलावा सुष्मिता सेन की एक ज्‍वेलरी लाइन है, उनका यह काम उनकी मां देखती हैं और यह दुबई में उपलब्‍ध है। 

Bollywood actress sunny Leone has business of adult toys other actresses side business

सारा जेन देसाई 

मॉडल एक्‍टर सारा जेन देसाई भी बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाई मगर मुंबई में उनकी एक बेकरी है। इसका नाम ‘butterfly bakery’ है। यहां बहुत ही डिलीसियश कपकेक्‍स मिलते हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।