herzindagi
difference between 3e or 3a know ticket price and all details

3E या 2A? दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेन में कौन सा कोच है आपके लिए बेस्ट, जानें दोनों में अंतर और टिकट प्राइस

3E कोच के बारे में अभी भी कई लोग नहीं जानते। एसी कोच में सफर करने वाले लोग, इस कोच के बारे में जानना चाहते हैं। यह कोच कैसे अलग है और इसमें क्या सुविधाएं मिलती है, इसके बारे में आप विस्तार से जान सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 17:30 IST

दिवाली पर घर जाने के लिए इस समय हर कोई ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहा है। दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें अपने परिवार के साथ आपको वक्त बिताने का मौका मिलता है। इसलिए, जो लोग अपने घर से दूर शहरों में नौकरी के लिए रहते हैं, वह ऐसे त्योहारों में ही अपने घर जा पाते हैं। कई लोग दिवाली पर 5 से 10 दिन की छुट्टी लेकर घर जाते हैं, क्योंकि दिवाली के बाद छठ पूजा भी शुरू हो जाती है। अगर आप भी दिवाली पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रही हैं और कोच के बारे में जानना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 3E और 2A कोच के बीच अंतर को विस्तार से जानकारी देंगे।

3E या 2A कोच में अंतर

  • दोनों ही कोच एसी कोच हैं, इसलिए अगर आप एसी कोच में ही हमेशा सफर करती हैं, तो टिकट बुक करने में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
  • 3E कोच की खासियत यह है कि इसका टिकट प्राइस 2A कोच के मुकाबले आधा होता है। सस्ता होने की वजह से इस कोच की टिकट जल्दी बुक हो जाती है।
  • अगर 2AC कोच के टिकट का प्राइस 2000 रुपये है, तो आपको 3E कोच के लिए 1000 रुपये ही देने होंगे।
  • 3E कोच की सीटें 2AC के मुकाबले थोड़ी पतली होती हैं।
  • 2AC कोच में सफाई भी ज्यादा होती है, क्योंकि इसका टिकट प्राइस ज्यादा होता है। जबकि 3E कोच एसी होने के बाद भी आपको इतनी सफाई नहीं मिलेगी।
  • 2AC कोच में बाथरूम की क्लीनिंग 3A कोच के मुकाबले ज्यादा अच्छी होती है।

इसे भी पढे़ं- ट्रेन के 3E और 3AC कोच में क्या होता है अंतर, पहली बार सफर करने वाली हैं तो जान लें पूरी जानकारी

difference between 3e or 3a know ticket price and all details

3E कोच से सफर करना किसके लिए फायदेमंद?

अगर आप बजट में एसी कोच में सफर करना चाहती हैं, तो आपके लिए यह अच्छा हो सकता है। 3E कोच के टिकट प्राइस की खासियत ही यह है कि आम आदमी भी ट्रेन में एसी कोच में सफर कर पाता है। ध्यान रखें कि 3E कोच की सुविधा हर ट्रेन में नहीं मिलती। यह डिब्बा कुछ ही ट्रेनों में लगाया गया है। इस कोच को आप 3AC कोच की तरह ही समझ सकती हैं। इसका टिकट प्राइस 3AC के मुकाबले 150 से 200 रुपये सस्ता होता है। अगर आप ट्रेन से कभी-कभी सफर करती हैं, तो आपको कोच के बीच अंतर के बारे में पता होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के General और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

difference between 3e or 3a know ticket price and all detailsss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik, irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।