herzindagi
image

AC की ठंडी हवा से सिरदर्द क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव

गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि बिना एसी के हमसे बैठा नहीं जाता है। ऐसे में हर समय एसी हमारे सिर पर चलता है। इसकी वजह से कई बार सिरदर्द भी होने लगता है। आर्टिकल में हम डॉक्टर से जानते हैं इसके कारण और कैसे किया जा सकता है इससे बचाव।
Editorial
Updated:- 2025-06-13, 22:34 IST

गर्मी के मौसम में एसी आजकल हर किसी के घर में मिल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण हर कोई इसका इस्तेमाल करना सही समझता है। इसलिए कई सारे लोग इसे राहत का साधन भी कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी की ठंडी हवा के कारण सिरदर्द भी सबसे ज्यादा होता है। लेकिन इसे सामान्य समझकर हम अनदेखा कर देते हैं। आइए आर्टिकल में आपको डॉक्टर Dr.Kuldeep Singh MD, Artemis Hospital द्वारा एसी की हवा से होने वाले सिरदर्द के कारण और बचाव कैसे करें इसके बारे में जानकारी शेयर की है, जिसे जानना आपकी हेल्थ के लिए जरूरी है।

एसी की वजह से सिरदर्द होने का कारण

Headache problem

  • एसी की हवा हमें गर्मी से राहत देती है। इसी वजह से हम रोजाना इसे घर या ऑफिस में चलाते हैं। लेकिन इसकी ठंडी हवा जब सिर पर पड़ती है, तो इससे माथे की नसों पर सीधा असर पड़ता है। नसें सिकुड़ने लगती हैं। साथ ही, ब्लड फ्लो को प्रभावित होता है। इसी वजह से सिर में भारीपन महसूस होने लगता है।
  • एसी की हवा से कमरे की नमी कम होने लगती है, जिससे हमें सिर्फ सूखी हवा ही मिलती है। इसकी वजह से हमारे शरीर में भी डीहाइड्रेशन होने लगता है। गला सूखता है, जब हम ठंडा पानी एसी में बैठकर पीते हैं, तो इससे सिर में दर्द होने लगता है।

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: गर्मियों में बार-बार होता है सिरदर्द, तो ये 5 मिनट ये करने से मिलेगा आराम 

एसी की हवा से बचाव का तरीका

Ac temperature

  • जब भी आप बाहर से आएं तो एसी को तुरंत न चलाएं। कुछ समय का इंतजार करें इसके बाद हवा खाएं।
  • एसी के तापमान को नियंत्रित रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि कम टेंपरेचर पर चलने वाला एसी भी आपके सिरदर्द को बढ़ा सकता है।
  • एसी की सीधी हवा से बचे कोशिश करें कि आप ऐसी जगह पर बैठे जहां पर एसी की हवा डायरेक्ट आपके सिर पर न पड़े।
  • बॉडी को हाइड्रेट रखना जरूरी है, क्योंकि एसी की हवा बॉडी से नमी को कम कर लेती है।
  • जिन लोगों को माइग्रेन से की समस्या ज्यादा रहती है, उन्हें एसी का इस्तेमाल कम करना चाहिए।

डॉक्टर की सलाह का ध्यान रखकर ही एसी का इस्तेमाल करें। इससे आपके सिरदर्द की समस्या में थोड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, आपको बार-बार दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसके लिए अपने फैमिली डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सिरदर्द से परेशान हैं तो इस स्‍पेशल नुस्‍खे को अपनाएं, दर्द होगा गायब

नोट: बिना डॉक्टर की सलाह के किसी तरह की दवाई या अन्य चीज का इस्तेमाल न करें। यह आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।