herzindagi
 above covid vaccine

18 साल से ऊपर वालों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अगर आपको लगवाना है कोरोना वैक्सीन तो करना होगा ये काम

अगर आप 18 साल से ऊपर हैं और वैक्सीन लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि इसके लिए रजिस्टर कैसे करवाएं। 
Editorial
Updated:- 2021-04-28, 12:12 IST

केंद्र सरकार ने अब वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का तीसरा फेज शुरू कर दिया है। कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम के तीसरे चरण में अब 18 साल से ऊपर वाले किसी भी इंसान को वैक्सीन लगाई जा सकती है। पहले ये वैक्सीन 60 साल से ऊपर वालों के लिए था फिर दूसरे चरण में ये 45 साल से ऊपर वालों के लिए आया और अब तीसरा चरण है जिसमें 18 साल से ऊपर वालों को ये वैक्सीन लगेगी।

तीसरे फेज का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाला है और इस रजिस्ट्रेशन के बाद 1 मई से तीसरा फेज शुरू हो जाएगा जिसमें नागरिकों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में सरकार हर भारतीय वयस्क को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित कर रही है। अगर आप एलिजिबल हैं तो आपको वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

इसके पहले रिपोर्ट्स कह रही थीं कि वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन सरकार ने ये साफ किया था कि ये 28 अप्रैल से शुरू होगा। आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन तीन तरह से करवा सकते हैं। पहला CoWIN प्लेटफॉर्म के जरिए और दूसरा आरोग्य सेतु एप के जरिए। आज हम आपको तीनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में बताएंगें।

इसे जरूर पढ़ें- Coronavirus Explained: क्या छींकने, खांसने से भी फैल रहा है वायरस? जानें खुद को इससे बचाने के असरदार तरीके

covid and vaccine

नोट: तीनों ही तरीकों में रजिस्टर करवाने से पहले आपको अपना फोटो आईडी प्रूफ स्कैन करना होगा। उसकी सॉफ्ट कॉपी आपके पास होनी चाहिए।

CoWIN पोर्टल से वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करवाएं?

  • अगर आप CoWIN पोर्टल से रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद जैसा कि हर वेबसाइट पर रजिस्टर करवाना होता है इसमें भी आपको Register/Sign in का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करवाना होगा। ये ओटीपी के जरिए ही होगा और नंबर ‘Verify’ करने के बाद ही आगे का प्रोसेस होगा।
  • अब आपको अपना फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर और अन्य डिटेल्स देनी होंगी। इसके बाद ‘Register for Vaccination’ पेज पर आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब दूसरा सबसे अहम फेज है वैक्सीन की डेट लेना। आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होगा और उसके लिए आपके नाम के आगे ‘Schedule’ लिखा होगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आप अपना पिन कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
  • अब अपने वैक्सीन ड्राइव में डेट और टाइम पर क्लिक कर अपॉइंटमेंट कनफर्म करें।

यह विडियो भी देखें

covid vaccine register

आपको ये ध्यान रखा होगा कि एक रजिस्ट्रेशन आईडी पर आप अपने परिवार के ही 4 लोगों को रजिस्टर करवा सकते हैं। आप अपने अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल भी आसानी से करवा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Coronavirus: घर से बाहर निकलते और ऑफिस में रहते हुए ऐसे रखें खुद को सुरक्षित, WHO ने जारी की गाइडलाइन्स

आरोग्य सेतु एप और उमंग एप के जरिए कैसे करें वैक्सीन के लिए रजिस्टर?

  • आरोग्य सेतु एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उसी तरह की है जैसी CoWin पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना है।
  • सबसे पहले अपने आरोग्य सेतु एप पर जाएं और CoWIN टैब पर क्लिक करें
  • अब ‘Vaccination Registration’ पर क्लिक करें और अपना फोन नंबर डालकर वेरिफाई करें। आपके फोन पर ओटीपी आएगा और उसकी मदद से आप अपने नंबर को वैरिफाई करवाएं।
  • अब आप रजिस्ट्रेशन पेज पर अपनी सारी डिटेल्स डालें। इसके लिए आपको फोटो आईडी प्रूफ भी देना होगा और अन्य डिटेल्स भी डालनी होंगी।
  • इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • एक बार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आप अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकते हैं और ये प्रक्रिया CoWin पोर्टल की तरह ही है।
  • आपको अपने पिन कोड के आधार पर वैक्सीन सेंटर सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद डेट और टाइम सिलेक्ट करना होगा।
  • यहां भी आप 4 लोगों को एक आईडी से रजिस्टर करवा सकते हैं।

तो अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। वैक्सीन लगवाने से कोरोना के खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।