केंद्र सरकार ने अब वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का तीसरा फेज शुरू कर दिया है। कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम के तीसरे चरण में अब 18 साल से ऊपर वाले किसी भी इंसान को वैक्सीन लगाई जा सकती है। पहले ये वैक्सीन 60 साल से ऊपर वालों के लिए था फिर दूसरे चरण में ये 45 साल से ऊपर वालों के लिए आया और अब तीसरा चरण है जिसमें 18 साल से ऊपर वालों को ये वैक्सीन लगेगी।
तीसरे फेज का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाला है और इस रजिस्ट्रेशन के बाद 1 मई से तीसरा फेज शुरू हो जाएगा जिसमें नागरिकों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में सरकार हर भारतीय वयस्क को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित कर रही है। अगर आप एलिजिबल हैं तो आपको वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इसके पहले रिपोर्ट्स कह रही थीं कि वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन सरकार ने ये साफ किया था कि ये 28 अप्रैल से शुरू होगा। आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन तीन तरह से करवा सकते हैं। पहला CoWIN प्लेटफॉर्म के जरिए और दूसरा आरोग्य सेतु एप के जरिए। आज हम आपको तीनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में बताएंगें।
Registration for 18 plus to begin on https://t.co/S3pUooMbXX, Aarogya Setu App & UMANG App at 4 PM on 28th April. Appointments at State Govt centers & Private centers depending on how many vaccination centers are ready on 1st May for Vaccination of 18 plus. #LargestVaccineDrive
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) April 28, 2021
इसे जरूर पढ़ें- Coronavirus Explained: क्या छींकने, खांसने से भी फैल रहा है वायरस? जानें खुद को इससे बचाने के असरदार तरीके
नोट: तीनों ही तरीकों में रजिस्टर करवाने से पहले आपको अपना फोटो आईडी प्रूफ स्कैन करना होगा। उसकी सॉफ्ट कॉपी आपके पास होनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
आपको ये ध्यान रखा होगा कि एक रजिस्ट्रेशन आईडी पर आप अपने परिवार के ही 4 लोगों को रजिस्टर करवा सकते हैं। आप अपने अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल भी आसानी से करवा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Coronavirus: घर से बाहर निकलते और ऑफिस में रहते हुए ऐसे रखें खुद को सुरक्षित, WHO ने जारी की गाइडलाइन्स
तो अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। वैक्सीन लगवाने से कोरोना के खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।