
उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू और व्यावसायिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने UP Electricity Bill Relief Scheme 2025-26 की शुरुआत कर दी है। यह शुरुआत 1 दिसंबर से हुई है। यह स्कीम 2 महीने चलने वाली है। इसका लक्षण न केवल उपभोक्ताओं को भारी बिजली बिलों से बचाना है बल्कि यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यह आम नागरिक को राहत देने के लिए भी किया है, जिससे पहली बार 100% ब्याज माफी और मूल राशि पर बड़ा डिस्काउंट लोगों को मिल रहा है। इस योजना के तहत अगर उपभोक्ता पहले ही भुगतान कर देते हैं तो वे सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में विभाग ने जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करने की अपील कर दी है। यदि आप भी अपील करना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप यूपी बिजली बिल राहत योजना के लिए कैसे अपील कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
बता दें कि यह योजना दो चरणों में चलने वाली है। पहला चरण 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक रहने वाला है।

पहले चरण में One-Time Payment करने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा लाभ उठाने का मौका मिलने वाला है।
इसके तहत व्यक्ति को 25% तक मूल राशि पर छूट मिल सकती है।
100% ब्याज पर भी भारी छूट प्राप्त की जा सकती है।
छोटे और आसान किस्तों में भुगतान किया जा सकता है।
सिस्टम के जरिए बिलों में कटौती हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - मिनटों में कैसे करें FASTag बैलेंस चेक? ये है आसान SMS और ऐप तरीका
बिजली चोरी के मामलों से छुटकारा मिल सकता है। बिजली के मुकदमों से भी राहत मिल सकती है।

वहीं, सरकार ने साफ कर दिया है कि इतनी बड़ी राहत बार-बार देना मुमकिन नहीं है ऐसे में उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन करने में देरी नहीं करनी चाहिए।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कई तरीकों से रजिस्टर किया जा सकता है। इनमें www.uppcl.org के साथ साथ UPPCL Consumer App, पब्लिक सर्विस सेंटर (CSC), बिजली विभाग कार्यालय, मीटर रीडर आदि आपकी मदद कर सकते हैं।
बता दें कि योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इससे अलग अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में संपर्क भी कर सकते हैं। कुछ मामले ऐसे हैं जब रजिस्ट्रेशन फीस भी आपको देनी पड़ सकती है। जब रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तो उपभोक्ता दो विकल्पों का चुनाव करेंगे। पहला - वन-टाइम सेटलमेंट (OTS)- इसमें अगर एक साथ सारा बिल चुकाया गया तो ज्यादा छूट प्राप्त हो सकती है। वहीं, दूसरी है मंथली किस्त योजना, जिसमें आप आराम से किस्तों का भुगतान कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - क्या आप Ayushman Card साल में सिर्फ एक बार यूज कर सकती हैं? जानें इसके उपयोग की लिमिट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।