
How To Apply Rajasthan Pre DElEd 2026: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2026.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि अभ्यर्थियों को ध्यान देने की जरूरत है कि यह दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन में एडमिशन के लिए है। इस लेख में आज हम आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, आयु सीमा और फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स-

बता दें कि राजस्थान प्री DElEd एग्जाम, D.El.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए आवश्यक है। यह राज्य में क्लास 1 से 5 (ग्रेड III टीचर भर्ती ) के लिए टीचर बनने के लिए जरूरी योग्यता है। इस परीक्षा के जरिए राजस्थान में 376 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में लगभग 26,000 सीटों पर एडमिशन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल एडमिशन पाने की क्या होनी चाहिए योग्यता और फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की होती है जरूरत?
आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के आवेदक के पास 50 फीसदी नंबरों से 12वीं पास होनी अनिवार्य है। वहीं एससी, एसटी ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के 45 फीसदी अंक होने जरूरी है। राजस्थान के कैंडिडेट्स के लिए 95 प्रतिशत सीट रिजर्व, 5 प्रतिशत सीटें स्टेट के बाहर स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं।

D.El.Ed. जनरल या संस्कृत के लिए आवेदन करने वाले के लिए 450 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी। अगर आप दोनों कोर्स यानी D.El.Ed. जनरल और संस्कृत के लिए आवेदन करते हैं, तो 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।