herzindagi
Tips to maintain weight during pregnancy

प्रेग्नेंसी में भी अपने वजन को बनाए रखने के लिए इन पांच टिप्स का लें सहारा

अगर आप प्रेग्नेंसी में अपने वजन को मेंटेन रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2022-10-29, 13:00 IST

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मसलन मूड स्विंग्स व मार्निंग सिकनेस आदि। लेकिन इसके अतिरिक्त एक और समस्या होती है, जिसका सामना लगभग हर महिला करती है और वह है वजन बढ़ना। दरअसल, गर्भावस्था में महिला को अपना अतिरिक्त ख्याल रखना होता है और इसलिए वह अपनी डाइट पर अधिक फोकस करती है। ऐसे में उनका वजन कब बढ़ जाता है, इसका उन्हें पता ही नहीं चलता।

महिलाएं सोचती हैं कि प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ना सामान्य है। लेकिन इसकी भी एक लिमिट होती है। मसलन, पहली तिमाही में आपका वजन एक से तीन किलो बढ़ सकता है। उसके बाद हर सप्ताह 500 ग्राम वजन बढ़ने पर घबराना हीं चाहिए। लेकिन अगर इससे अधिक वजन बढ़ रहा है तो समझ लीजिए कि अब आपको ध्यान देने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्रेग्नेंसी के दौरान भी हेल्दी वेट मेंटेन करने के लिए कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

खाएं अच्छा खाना

Eat healthy diet during pregnancy

यह सच है कि प्रेग्नेंसी में महिला को दो लोगों के लिए खाना होता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप कुछ भी खाना शुरू कर दें। कोशिश करें कि आप पोषक तत्वों से युक्त बैंलेस्ड डाइट लें। इससे आपको व आपके बच्चों को पर्याप्त पोषण मिलेगा और अतिरिक्त वजन बढ़ने की समस्याभी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में एंग्जाइटी से बचने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट के ये टिप्स

सीमित मात्रा में खाएं शुगर

Problem of sugar cravings During pregnancy

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को कई तरह की क्रेविंग्स होती हैं, जिसमें शुगर की लालसा होना आम है। लेकिन जरूरत से ज्यादा शुगर का सेवन करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं माना जाता। इससे वजन तो बढ़ता है ही, साथ ही इससे बच्चे की याददाश्त और बुद्धि पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप अपनी क्रेविंग्स को शांत करने के लिए शुगर इनटेक को लिमिटेड करें। साथ ही अगर संभव हो तो आप अपनी शुगर क्रेविंग्स को किसी हेल्दी फ्रूट से रिप्लेस करने का प्रयास करें।

नींद के साथ ना करें समझौता

Women trouble sleeping during pregnancy

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अक्सर ठीक तरह से नींद ना आने की समस्या होती है। लेकिन पर्याप्त नींद ना लेने से महिला के स्वास्थ्य पर तो असर पड़ता है ही, साथ ही साथ वजन भी बढ़ने लगता है। इसलिए, बेड पर जाने पर आप खुद को रिलैक्स करने का प्रयास करें। आप खुद को शांत करने के लिए ध्यान लगा सकती हैं या फिर म्यूजिक सुन सकती हैं।

खुद को बनाए रखें एक्टिव

exercise for pregnant women

यह देखने में आता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान अधिकतर महिलाएं खुद को बीमार समझने लगती हैं और इसलिए किसी भी तरह के वर्कआउट से परहेज करती हैं। लेकिन अगर आप हेल्दी वेट मेंटेन करना चाहती हैं तो ऐसे में खुद को एक्टिव बनाए रखने का प्रयास करें। हालांकि, आपको इंटेंस वर्कआउट नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ, जब भी आप वर्कआउट करें तो पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें और एक्सपर्ट की देखरेख में ही एक्सरसाइज करें।

इसे भी पढ़ें-बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये 20 उपाय

पानी की पावर को ना समझें कम

drink plenty of water during pregnancy

अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान एक हेल्दी वेट मेंटेन करना चाहती हैं तो यह बेहद आवश्यक है कि आप अपनी बॉडी के हाइड्रेशन लेवल पर ध्यान दें। जब आप पर्याप्त पानी नहीं पीती हैं तो इससे आपको तरह-तरह की क्रेविंग्स अधिक होती है और उसे शांत करने के चक्कर में वजन बढ़ने लगता है। इतना ही नहीं, शरीर में पानी की कमी ,थकान, मसल्स पेन, अधिक भूख लगने, सिरदर्द व कब्ज की समस्याको जन्म दे सकती है।

तो अब आप भी इन टिप्स को फॉलो करें और प्रेग्नेंसी में भी अपना हेल्दी वेट बनाए रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।