herzindagi
banana idli tips

घर पर केले से डिलिशियस इडली बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप नाश्ते में डिलिशियस केले की इडली बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए। जिससे आप बेहद आसानी से फ्लफी और टेस्टी इडली बना सकें।
Editorial
Updated:- 2025-10-11, 09:00 IST

नाश्ते में अक्सर हम कुछ ऐसा बनाना चाहती हैं जो ना केवल टेस्टी हो, बल्कि उसे बनाना भी काफी आसान हो। ऐसे में अक्सर हम इडली बनाना पसंद करती हैं। यूं तो हम सभी अक्सर चावल की इडली बनाती हैं, लेकिन केले से बनने वाली इडली का स्वाद भी लाजवाब होता है। अगर आपको कभी मीठे की तलब लगी हो या फिर नाश्ते या स्नैक्स में कुछ अच्छा खाने का मन कर रहा हो तो ऐसे में केले की मदद से इडली बनाकर तैयार करें। केले की इडली खाने में बेहद ही लाजवाब
लगती है।

हालांकि, कुछ लोगों को केले की इडली बनाते समय थोड़ी दिक्कतें भी आ सकती हैं। कभी ये ज्यादा चिपचिपी हो जाती है, तो कभी ठीक से फूलती नहीं है तो कभी केले की बहुत ज्यादा महक परेशान करती है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि केले की इडली बनाते समय आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें, जिससे आप एक परफेक्ट इडली बनाकर तैयार कर सकें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो केले की इडली को परफेक्ट तरीके से बनाने में आपकी मदद करेंगे-

समझदारी से चुनें केले

जब आप केले की इडली बना रही हैं तो सही केले को चुनना बेहद जरूरी है। इससे इडली के टेस्ट में काफी अंतर आ सकता है। बेहतर होगा कि आप इडली के लिए पके हुए रोबस्टा या इलायची केले का इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि केला ना तो बहुत ज्यादा पका हुआ हो और ना ही कच्चा। ज्यादा पके काले केले इडली को चिपचिपा और महक वाला बना देते हैं। वहीं, कच्चे हरे केलों में बिल्कुल भी मिठास नहीं होती है।

Banana idli recipe for weight loss breakfast

केले को अच्छी तरह से करें मैश

जब आप इडली के लिए केले को मैश कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी तरह की गुठली ना रह जाए। इससे इडली का टेक्सचर भी खराब हो जाता है और स्टीमिंग भी ठीक तरह से नहीं होती। केले को अच्छी तरह मैश करने के लिए आप आलू मैशर की मदद ले सकती हैं या फिर मिक्सर में 1-2 चम्मच दूध या पानी डालकर ब्लेंड करें ताकि अच्छी तरह प्यूरी बन जाए।

यह भी पढ़ें: ये अनहेल्दी दिखने वाले फूड्स असल में हैं पोषक तत्‍वों का खजाना, आज ही करें डाइट में शामिल

बैटर की कंसिस्टेंसी में ना हो गड़बड़

केले की इडली बनाते समय उसके बैटर की कंसिस्टेंसी सामान्य इडली बैटर जैसी होनी चाहिए। यह हल्का थिक होना चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। अगर बैटर पतला होता है, तो इससे इडली चिपचिपी और फ्लैट नजर आती है, जबकि बहुत गाढ़ा बैटर उन्हें हैवी बना देता है। अगर आपको बैटर ज्यादा गाढ़ा लगे तो उसमें 1-2 चम्मच दही या दूध मिलाएं। वहीं, अगर बैटर ज्यादा पतला हो तो आप उसमें थोड़ा रवा या चावल का आटा डालें।

What is the best banana for banana idli

कुछ इस तरह बढ़ाएं स्वाद

जब आप केले की इडली बना रही हैं और उसके स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं तो बैटर में कुछ चीजों को मिक्स कर सकती है। मसलन, एक चुटकी इलायची पाउडर इडली को एक बेहतरीन खुशबू व टेस्ट देता है। इसी तरह, स्वाद और टेक्सचर बढ़ाने के लिए आप कसा हुआ नारियल या कटे हुए मेवे डाल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट में बनेंगी ये हाई-प्रोटीन एग रेसिपीज, बच्‍चाें के ट‍िफ‍िन के ल‍िए है बेस्‍ट ऑप्‍शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।