स्ट्रेस और भागदौड़ से भरी लाइफ में एनर्जी के लिए लोगों ने कॉफी पर निर्भर होना शुरू कर दिया है। लेकिन एनर्जी के लिए बैलेंस डाइट की जगह कॉफी का अत्याधिक सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। कॉफी में कैफीन मौजूद होता है, जिसकी लत लग जाती है।
शराब का नशा जितना खराब माना जाता है, उतना ही कॉफी का भी नुकसानदायक होता है। कुछ लोगों को कॉफी की ऐसी लत लग जाती है कि अगर वे इसका सेवन ना करें तो उन्हें सिर में दर्द या घबराहट होनी शुरू हो जाती है। वहीं, अगर आप कॉफी की लत छुड़ाना चाहती हैं, तो आयुर्वेदिक टिप्स की मदद ले सकती हैं। कॉफी की लत छुड़ाने के टिप्स हमारे साथ सलिला सुकुमारा ने शेयर किए हैं। सलिला सुकुमारा, टेडएक्स स्पीकर और आयुर्वेद प्रैक्टिशनर हैं।
इसे भी पढ़ें- कॉफी पीने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान, वरना हो जायेगा ये नुकसान
तुलसी की कुछ पत्तियां लेकर उन्हें पानी में 5 से 10 मिनट के लिए उबालें। तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालने के बाद उसमें अपने स्वाद के अनुसार शहद डालकर पी सकती हैं। तुलसी की चाय का सेवन करने के एक घंटे के बाद तक दूध या उससे बनी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- आपकी ओरल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है कॉफी
कॉफी की लत छोड़ने में आयुर्वेद कैसे मदद कर सकता है, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।