What Happens If I Drink Coffee Everyday: चाय के बाद लोगों की जो सबसे पसंदीदा ड्रिंक होती है वो है कॉफी। लोग फ्रेश फील करने के लिए कॉफी के साथ दिन की शुरुआत करते हैं। वहीं जब कुछ लोगों का एनर्जी लेवल लो होता है तब भी लोग कॉफी की तरफ ही रुख करते हैं। कुछ लोगों को कॉफी से इतना ज्यादा लगाव होता है कि बिना कॉफी के उनका काम ही शुरू नहीं होता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है,
क्योंकि जरूरत से ज्यादा किसी भी चीज का सेवन नुकसानदायक होता है। कॉफी के साथ भी कुछ ऐसा ही है। इसे पीने से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट से। इस बारे में जानकारी दे रही हैं डॉ श्रीमती देबजानी बनर्जी, प्रभारी डायटेटिक्स, पीएसआरआई अस्पताल
जरूरत से ज्यादा कॉफी पीने से आपको अनिद्रा की समस्या हो सकती है। दरअसल इसमें कैफीन होता है जो आपको काफी देर तक जाग कर रखता है, ऐसे में अगर आपको इसकी लत लग जाती है तो आपको नींद ना आने की समस्या हो सकती है और यह आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
जरूरत से ज्यादा कॉफी पीने से आपकी बोन हेल्थ खराब हो सकती है। हड्डियों की डेंसिटी (बोन डेंसिटी बनाए रखने के लिए क्या खाएं) कम हो सकती है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कॉफी में कैफीन की मात्रा होती है इसके सेवन से कैल्शियम का स्राव बढ़ सकता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस होने का खतरा बढ़ जाता है।
जरूरत से ज्यादा कॉफी पीने से आपको सुस्ती और थकान भी हो सकती है> दरअसल आप एक्टिव रहने के लिए जब कॉफी पीते हैं उस वक्त आपको ऊर्जा मिल जाती है, लेकिन जैसे ही इसका असर खत्म होता है आपको सुस्ती और थकान आ जाती है।
ज्यादा कॉफी पीने से आपको हाई बीपी (हाई बीपी कैसे करें मैनेज) की शिकायत हो सकती है। कॉफी में कैफीन होता है इसके सेवन से दिल तेज गति से काम करता है> इससे शरीर का तापमान बढ़ जाता है और रक्त वाहिकाओं को भी तेजी से काम करने की जरूरत पड़ती है। इससे बीपी बढ़ जाता है। इससे दिल पर दबाव पड़ता है और इससे दिल के रोग का खतरा बढ़ सकता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-ब्लैक कॉफी से फैट बर्न करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
डिहाइड्रेशन की शिकायत
ज्यादा कॉफी पीने से आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, क्योंकि यह ड्यूरेटिक के रूप में काम करता है। इससे आपको अधिक बार पेशाब करने की इच्छा होती है और ऐसे आप डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक आप दिन भर में 3 से चार कप कॉफी पी सकते हैं। अगर इससे ज्यादा पीनी शुरू करते हैं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें-तेजी से घटेगा वजन, इस तरह बनाएं कॉफी
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।