दिन-भर का स्ट्रेस दूर करने के लिए बेस्ट है कुकिंग थेरेपी, जानें कैसे

अमूमन महिलाएं खाना पकाना घर का एक भारी भरकम वर्क समझती हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि खाना बनाना एक हेल्थ थेरेपी भी है

 

how cooking is therapeutic
how cooking is therapeutic

खाना बनाना आप एक रूटीन वर्क बोल सकती है लेकिन, आपको जान के ये हैरानी होगी की खाना बनाना एक हेल्थ थेरेपी भी हो सकता है। दरअसल, अधिकतर महिलाओं को यह मालूम नहीं है कि खाना बनाना या खाना पकाने की कला एक मानसिक इलाज है, जो आपको कई परेशानियों से दूर रखती है। इस इलाज को आम-बोल चाल के भाषा में कलिनरी आर्ट थेरेपी कहते हैं, और इस थेरेपी का इस्तेमाल कई मानसिक रोग डॉक्टरों द्वारा किया भी जाता है। खाना बनाने की कला हालांकि सभी को नहीं आती लेकिन कुछ मायने में यह डॉक्टरों द्वारा सुझाव दिया जाता है कि कलिनरी आर्ट थेरेपी आपके हेल्थ के लिए सही है। तो चलिए इस खाना बनाने की थेरेपी के बारें में और अधिक जानते हैं-

इसे भी पढ़ें:क्यों जरूरी है महिलाओं के लिए हेल्थ पॉलिसी, यहां जानें

कलिनरी आर्ट थेरेपी

how cooking is therapeutic for you inside one

उदहारण के लिए- जब कोई महिला गुस्सा या नाराज होती है तो उसे अपने मनपसंद काम करने की इक्षा होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जब महिला किसी से या किसी चीज को लेकर गुस्सा होती है तो उसे अपने मनपसंद का खाना बनाने या खाने का मन करता है। तब डॉक्टर कलिनरी आर्ट थेरेपी को करने के लिए बोलता है ताकि मानसिक तौर पर इलाज किया जा सके।

तनाव होता है कम-

how cooking is therapeutic for you inside three

खाना बाबाने की कला काफी हद तक आपके तनाव को कम करता है। यह कला किसी के अपने व्यवहार में जानकारी हासिल करने, आत्मसम्मान बढ़ाने और ब्रेन के विकास को बढ़ाने में हेल्प करता है। खाना बनाते समय महिलाओं का ध्यान केंद्रित रहता है और दुसरे कामों पर ध्यान नहीं जाता है, यही केंद्रित ध्यान आपके मानसिक हालत को सुधारता है और आपको हेल्थी रखता है।

इसे भी पढ़ें:हेल्थ चेकअप पैकेज लेने से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान


खुशबू का सकरात्मक प्रभाव-

खाना बनाने का एक सकरात्मक प्रभाव खाना की खुशबू भी है। जब महिलाएं खाना बनती है तो खाने में डाले हुए मसाले की खुशबू एक सकरात्मक प्रभाव डालता है। मसाले की खुशबू आपके इंद्रियों पर असर करता है और आप धीरे-धीरे आपके गुस्से को कंट्रोल करता है। खुद, भी कुछ महिलाओं को कहते सुना होगा कि जब वे तनाव में रहती है, तो उन्हें कुकिंग करना पसंद आता है।

खुद को पहचानना-

how cooking is therapeutic for you inside two

कलिनरी आर्ट थेरेपी एक ऐसा थेरेपी है जो अपने खुद के पहचान को भी बढ़ाता है। कुछ डॉक्टरों का कहना है कि इस पहल से महिलाओं में ईटिंग डिसऑर्डर, डिप्रेशन जैसे बीमारी में हेल्प करता है। खुद को पहचानने का एक सरल उपाय है कलिनरी आर्ट थेरेपी। फूड्स बनाना और उसके प्रति लगाव आपको तनाव मुक्त रखता है।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP