herzindagi
image

फैटी लिवर के लक्षणों को रिवर्स करने के लिए अपनाएं ये 4 हेल्दी आदतें, वजन होगा कम और डाइजेशन भी रहेगा दुरुस्त

What melts Fatty Liver: फैटी लिवर के मामले आजकल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसके लक्षणों को रिवर्स करने में डाइट और लाइफस्टाइल का अहम रोल है। यहां हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो फैटी लिवर को कम करने और लिवर को हेल्दी बनाने में मदद कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-04-14, 20:38 IST

What melts Fatty Liver: फैटी लिवर के मामले आजकल तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसके लक्षणों को रिवर्स करने में डाइट और लाइफस्टाइल का अहम रोल है। यहां हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो फैटी लिवर को कम करने और लिवर को हेल्दी बनाने में मदद कर सकती हैं। लिवर कोशिकाओं में जमे हुए फैटी एसिड और ट्राइग्लिसराइड्स की वजह से लिवर फैटी हो जाता है और इसे ही फैटी लिवर कहा जाता है। इसके पीछे काफी हद तक खान-पान की गलत आदतें और अनियमित जीवनशैली जिम्मेदार है। कुछ हेल्दी आदतों को अपनाकर इसके लक्षणों को रिवर्स किया जा सकता है। यहां हम आपको 4 ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं। इस बारे में डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट नंदिनी जानकारी दे रही हैं।

डाइट में करें अदरक और लहसुन का इस्तेमाल

garlic for fatty liver
फैटी लिवर के लक्षणों को रिवर्स करने में अदरक और लहसुन दोनों ही फायदेमंद हैं। आप अदरक को पानी में उबालकर पी सकती हैं या कच्चे लहसुन की एक कली को खाली पेट खा सकती हैं। अदरक, शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। लहसुन में एलिसिन और सेलेनियम जैसे कंपाउंड होते हैं। यह लिवर हेल्थ और कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने में फायदेमंद है।

ब्लैक कॉफी पिएं

black coffee for liver
फैटी लिवर के लक्षणों को मैनेज करने में ब्लैक कॉफी मदद कर सकती है। ब्लैक कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अन्य कई कंपाउंड्स होते हैं, जो लिवर की सूजन को कम कर सकते हैं। इससे शरीर में जमा टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते हैं और बॉडी डिटॉक्स होती है। दिन में 1 कप ब्लैक कॉफी पीना फायदेमंद रहेगा।

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर के लक्षणों को रिवर्स करने के लिए आज ही से करें ये 7 काम

एक्सरसाइज करें

फैटी लिवर का एक कारण, अनियमित जीवनशैली और फिजिकल एक्टिविटी का न के बराबर होना है। ऐसे में एक्सरसाइज करने से मोटापा कम करने में मदद मिल सकती है। मोटापा फैटी लिवर का एक अहम कारण है।

यह विडियो भी देखें

स्लीप साइकिल को सुधारें

sleep and liver health
अच्छी नींद लेने से फैटी लिवर के लक्षणों को रिवर्स किया जा सकता है। स्लीप साइकिल सही न होने पर भी लिवर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं और इससे लिवर को खुद को डिटॉक्स करने का टाइम भी नहीं मिल पाता है। रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेना भी फैटी लिवर के लक्षणों को कम किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर को कम करने के लिए 2 हफ्ते तक रोज पिएं यह जूस

 

फैटी लिवर के लक्षणों को कम करने के लिए एक्सपर्ट की बताई इन आदतों को रूटीन का हिस्सा बनाएं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।