पैर के नाखून को फंगस से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

पानी के कारण पैरों के नाखून में फंगस जैसी समस्या हो जाती है और इस वजह से नाखून कमजोर और भद्दे हो जाते है। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं।


nail care tips for toenail fungus
nail care tips for toenail fungus

महिलाएं अपनी स्किन का काफी ध्यान रखती हैं और इसके लिए कई सारे उपाय और प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन पैरों का मामले में केयरलेस हो जाती हैं. इस वजह से जहां पैरों की स्किन ड्राई हो जाती हैं तो वहीं दिन भर पानी में काम करने के दौरान पैरों के नाखूनों पर फंगस जैसी समस्या शुरू हो जाती हैं। इस समस्या की वजह से जहां नाखून टूट जाते हैं साथ ही कई बार नाखून भद्दे भी नजर आते हैं। इस समस्या कैसे निजात पाया इसके लिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल पैरों के नाखूनों को फंगस जैसी समस्या से बचाने के लिए किया जा सकता है। अगर आप इन घरेलू नुस्खे का फॉलो करती हैं तो जहां ये समस्या खत्म हो सकती हैं तो वहीं नाखून हेल्दी और स्वस्थ भी रहेंगे।

नाखूनों की करें सफाई

remedies for toe nail fungus

ये समस्या पैरों की अच्छी तरह से सफाई न करने की वजह से होती है। इसलिए नाखूनों की सफाई अच्छी तरह से करें। नाखूनों की सफाई ठीक से नहीं करने पर नाखून या कमजोर हो जाते हैं और इस वजह से टूटने लगते हैं। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए आप घर पर भी नाखूनों को साफ़ कर सकती हैं। नाखूनों की सफाई करने के लिए आप नमक वाले पानी में अपने नाखूनों को 2 मिनट तक भिगोये और फिर साफ पानी से धो लें। वहीं इसके बाद उन्हें मॉइश्चराइजर कर लें।

नाखूनों को करें मॉइस्चराइज

remedies for toenail

पानी में काम करने या नहाने के बाद पैरों के नाखून को भी अच्छी तरह से साफ़ करें और इसके बाद उन्हें मॉइस्चराइज करें। ऐसा करने से पैरो के नाखूनों में फंगस समस्या पैदा नहीं होगी और नाखून हेल्दी रहेंगे। वहीं नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप नारियल का तेल या फिर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों तेल में कई सारे गुण होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं साथ ही इस तेल को पैरों के नाखून को मॉइस्चराइज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • टी ट्री ऑयल और नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें।
  • कॉटन की मदद से नाखून पर लगाएं।
  • ऐसा हफ्ते में रोजाना या 3 से 4 बार जरूर करें।
  • टी ट्री ऑयल और नारियल तेल को मिक्स करके भी नाखूनों लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :अपने पैरों से पहचानें कितनी स्वस्थ हैं आप

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP