ये गलतियां बना सकती हैं आपके नाखूनों को कमजोर

नाखूनों को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है ताकि वे ड्राई न होने पाए और खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आप घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

mistakes that can make your nails weak in hindi

नेल केयर करना बेहद जरूरी होता है। इस बात से आप सभी बेहद अच्छी तरह से वाकिफ ही होंगे। वहीं आजकल नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह के मैनीक्योर और नेल एक्सटेंशन की सहायता लेते हैं।

क्या आप जानती हैं कि नाखूनों से जुड़ी कुछ जाने-अंजाने में की गई गलतियां इन्हें बेजान और कमजोर बना सकती हैं?

अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं वो गलतियां जो आपके नेल्स को कर सकती हैं डैमेज। साथ ही बताएंगे नेल केयर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

एक्सटेंशन करवाना

nail extensions

बता दें कि लगातार नेल एक्सटेंशन करवाने से नाखून बेहद कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। साथ ही नेल एक्सटेंशन करवाने से नाखूनों की उपरी लेयर भी काफी बारीक हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नेल एक्सटेंशन करवाते समय क्यूटिकल्स को काट दिया जाता है, जिसके कारण नाखून जड़ से कमजोर होने लगते हैं। (नेल आर्ट के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :अब ड्राई फ्रूट खाने से नहीं लगाने से होंगे नाखून मजबूत, जानें एक्सपर्ट से

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल

hand cream

त्वचा की तरह हमारे नाखून भी ड्राई हो जाते हैं और काटने लगते हैं। इसलिए हमें नाखूनों को भी मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी भी हैण्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आप चाहे तो हाथों और नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए नारियल या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। (मैनीक्योर और पेडीक्योर के बाद ऐसे करें नाखूनों की देखभाल)

इसे भी पढ़ें :बरसात से फट रहे हैं नाखून तो ऐसे करें उनकी देखभाल

नाखूनों को चबाना

nail biting

अक्सर हमें नाखूनों को चबाने की आदत पड़ जाती है। बता दें कि यही आदत हमारे नाखूनों के टूटने की वजह भी बन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नाखूनों को चबाने से उनकी शेप बिगड़ जाती है। साथ ही नाखूनों को चबाने से उनकी उपरी लेयर भी निकल जाती है, जिसके कारण भी नाखून टूट जाते हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई नेल केयर से जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP