नेल केयर करना बेहद जरूरी होता है। इस बात से आप सभी बेहद अच्छी तरह से वाकिफ ही होंगे। वहीं आजकल नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह के मैनीक्योर और नेल एक्सटेंशन की सहायता लेते हैं।
क्या आप जानती हैं कि नाखूनों से जुड़ी कुछ जाने-अंजाने में की गई गलतियां इन्हें बेजान और कमजोर बना सकती हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं वो गलतियां जो आपके नेल्स को कर सकती हैं डैमेज। साथ ही बताएंगे नेल केयर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
बता दें कि लगातार नेल एक्सटेंशन करवाने से नाखून बेहद कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। साथ ही नेल एक्सटेंशन करवाने से नाखूनों की उपरी लेयर भी काफी बारीक हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नेल एक्सटेंशन करवाते समय क्यूटिकल्स को काट दिया जाता है, जिसके कारण नाखून जड़ से कमजोर होने लगते हैं। (नेल आर्ट के नए डिजाइन)
इसे भी पढ़ें : अब ड्राई फ्रूट खाने से नहीं लगाने से होंगे नाखून मजबूत, जानें एक्सपर्ट से
त्वचा की तरह हमारे नाखून भी ड्राई हो जाते हैं और काटने लगते हैं। इसलिए हमें नाखूनों को भी मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी भी हैण्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आप चाहे तो हाथों और नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए नारियल या बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। (मैनीक्योर और पेडीक्योर के बाद ऐसे करें नाखूनों की देखभाल)
इसे भी पढ़ें : बरसात से फट रहे हैं नाखून तो ऐसे करें उनकी देखभाल
यह विडियो भी देखें
अक्सर हमें नाखूनों को चबाने की आदत पड़ जाती है। बता दें कि यही आदत हमारे नाखूनों के टूटने की वजह भी बन सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नाखूनों को चबाने से उनकी शेप बिगड़ जाती है। साथ ही नाखूनों को चबाने से उनकी उपरी लेयर भी निकल जाती है, जिसके कारण भी नाखून टूट जाते हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई नेल केयर से जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।