कई लोगों को लगता है कि नाखूनों के लिए सिर्फ मेनिक्योर करवाना ही सही ऑप्शन होता है, लेकिन यकीन मानिए हर हफ्ते मेनिक्योर करवाना भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। नाखूनों को हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही रेगुलर सफाई की जरूरत होती है। नाखून अगर ठीक से साफ न हों तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। नाखूनों को भी बहुत अटेंशन की जरूरत होती है, लेकिन कई बार लोग इनपर ध्यान नहीं देते जिससे ज्यादा इशू होने लगता है।
अगर नाखूनों में हमेशा गंदगी बनी रहती है तो इनमें इन्फेक्शन से लेकर उनका लुक भी खराब हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने नाखूनों की सफाई घर पर ही आसानी से कर सकती हैं जिससे मेनिक्योर करवाने की जरूरत न हो।
अब आप सोच रहे होंगे कि भला तेल से सफाई कैसे हो सकती है। अगर बात करें नाखूनों की तो ये बहुत जरूरी है कि आप उन्हें ठीक से मॉइश्चराइज करें। तेल से मसाज करना उनकी नेचुरल शाइन को वापस लेकर आएगा और अगर कोई ऐसी गंदगी नाखूनों के बीच फंसी है जिसे नॉर्मली नहीं निकाला जा सकता है तो ये तेल की मदद से आसानी से हो सकता है। ज्यादातर नेचुरल और ऑर्गेनिक तेल का इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल, विटामिन-ई ऑयल आदि बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।
तेल से अपने नाखूनों की मसाज कम से कम 5 मिनट तक करें। ये हाथों और पैरों दोनों की मसाज के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- नाखूनों का शेप बता सकता है पर्सनालिटी का राज़, जानें कैसे
नाखूनों की सफाई का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है आपके नाखूनों को गुनगुने पानी में भिगो कर रखना। आप 5 मिनट के लिए ही ये करें और आप इस पानी में भी विटामिन-ई ऑयल डाल सकते हैं। इसके अलावा, आप गुनगुने पानी के साथ शैम्पू, गुलाब जल, थोड़ा सा रॉक सॉल्ट आदि भी डाल सकते हैं जिससे आपके नाखूनों की गंदगी ठीक से साफ हो। हाथ और पैर दोनों के लिए ये ट्रिक काम करेगी।
यह विडियो भी देखें
आपको ध्यान रखना है कि अगर आप नेल क्यूटिकल्स को समय पर नहीं काटेंगी तो ये ज्यादा खराब हो सकते हैं। नाखूनों की हाइजीन में क्यूटिकल्स की सफाई भी बहुत जरूरी है और इसे ऐसे ही खींचने या नोचने की जगह आपको साफ और स्टेरलाइज्ड नेल कटर से काटें। ये नाखूनों के इन्फेक्शन को रोकेगा और साथ नाखूनों के लुक पर भी असर डालेगा। क्यूटिकल्स को साफ करना आपकी नेल हाइजीन का हिस्सा होना चाहिए।
नाखूनों के लिए सिट्रिक एसिड काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर बात की जाए नींबू के रस की तो ये नाखूनों को साफ करने के सबसे अच्छे तरीके में से एक हो सकता है। नींबू काटकर आप उसके रस से नाखूनों की सफाई कर सकते हैं। सिर्फ नींबू के छिलके को भी नाखूनों में रगड़ा जा सकता है। अगर आपने कई दिनों से नाखूनों की सफाई नहीं की है तो ये बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है।
नाखूनों को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। अगर आप ये नहीं करेंगे तो धीरे-धीरे ये टूटने लगेंगे और ड्राई होने के कारण इनकी शाइन भी चली जाएगी। इसके लिए आप विटामिन-ई युक्त कोई भी क्रीम या ऑयल ले सकते हैं। आप जितनी बार भी हाथों को धोती हैं उतनी बार नाखूनों को अच्छे से ड्राई करें और फिर मॉइश्चराइज करें।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों हो रहे हैं नाखून काले? जानें वो 9 बदलाव जो बताते हैं आपकी सेहत का हाल
नाखूनों की केयर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इन्हें और ज्यादा खराब कर सकती हैं।
तो अगर आपको अपने नाखूनों की सफाई करनी है इन टिप्स को ध्यान में रखें। अगर नाखूनों में दर्द होने लगा है, खून आने लगा है, वो बहुत बेजान दिखते हैं या किसी तरह के इन्फेक्शन का शक है तो आप डॉक्टर से जरूर बात करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।