herzindagi
how to clean nails easily at home

इन 5 आसान टिप्स से साफ करें नाखून, दिखेंगे बहुत सुंदर और शाइनी

गंदे नाखून बहुत ही खराब लगते हैं और अधिकतर लोगों को मेनिक्योर एक अच्छा ऑप्शन समझ आता है, लेकिन अगर घर में ही नाखून साफ करने हों तो क्या किया जाए? 
Editorial
Updated:- 2022-02-25, 16:54 IST

कई लोगों को लगता है कि नाखूनों के लिए सिर्फ मेनिक्योर करवाना ही सही ऑप्शन होता है, लेकिन यकीन मानिए हर हफ्ते मेनिक्योर करवाना भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। नाखूनों को हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही रेगुलर सफाई की जरूरत होती है। नाखून अगर ठीक से साफ न हों तो कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। नाखूनों को भी बहुत अटेंशन की जरूरत होती है, लेकिन कई बार लोग इनपर ध्यान नहीं देते जिससे ज्यादा इशू होने लगता है।

अगर नाखूनों में हमेशा गंदगी बनी रहती है तो इनमें इन्फेक्शन से लेकर उनका लुक भी खराब हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने नाखूनों की सफाई घर पर ही आसानी से कर सकती हैं जिससे मेनिक्योर करवाने की जरूरत न हो।

तेल से करें नाखूनों की सफाई

अब आप सोच रहे होंगे कि भला तेल से सफाई कैसे हो सकती है। अगर बात करें नाखूनों की तो ये बहुत जरूरी है कि आप उन्हें ठीक से मॉइश्चराइज करें। तेल से मसाज करना उनकी नेचुरल शाइन को वापस लेकर आएगा और अगर कोई ऐसी गंदगी नाखूनों के बीच फंसी है जिसे नॉर्मली नहीं निकाला जा सकता है तो ये तेल की मदद से आसानी से हो सकता है। ज्यादातर नेचुरल और ऑर्गेनिक तेल का इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल, विटामिन-ई ऑयल आदि बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।

nail cleaning with oil

तेल से अपने नाखूनों की मसाज कम से कम 5 मिनट तक करें। ये हाथों और पैरों दोनों की मसाज के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- नाखूनों का शेप बता सकता है पर्सनालिटी का राज़, जानें कैसे

गुनगुने पानी में सोक करना

नाखूनों की सफाई का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है आपके नाखूनों को गुनगुने पानी में भिगो कर रखना। आप 5 मिनट के लिए ही ये करें और आप इस पानी में भी विटामिन-ई ऑयल डाल सकते हैं। इसके अलावा, आप गुनगुने पानी के साथ शैम्पू, गुलाब जल, थोड़ा सा रॉक सॉल्ट आदि भी डाल सकते हैं जिससे आपके नाखूनों की गंदगी ठीक से साफ हो। हाथ और पैर दोनों के लिए ये ट्रिक काम करेगी।

यह विडियो भी देखें

nail cleaning and water

नेल क्यूटिकल्स हमेशा साफ करें

आपको ध्यान रखना है कि अगर आप नेल क्यूटिकल्स को समय पर नहीं काटेंगी तो ये ज्यादा खराब हो सकते हैं। नाखूनों की हाइजीन में क्यूटिकल्स की सफाई भी बहुत जरूरी है और इसे ऐसे ही खींचने या नोचने की जगह आपको साफ और स्टेरलाइज्ड नेल कटर से काटें। ये नाखूनों के इन्फेक्शन को रोकेगा और साथ नाखूनों के लुक पर भी असर डालेगा। क्यूटिकल्स को साफ करना आपकी नेल हाइजीन का हिस्सा होना चाहिए।

नाखूनों के लिए नींबू का रस

नाखूनों के लिए सिट्रिक एसिड काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर बात की जाए नींबू के रस की तो ये नाखूनों को साफ करने के सबसे अच्छे तरीके में से एक हो सकता है। नींबू काटकर आप उसके रस से नाखूनों की सफाई कर सकते हैं। सिर्फ नींबू के छिलके को भी नाखूनों में रगड़ा जा सकता है। अगर आपने कई दिनों से नाखूनों की सफाई नहीं की है तो ये बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है।

मॉइश्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें

नाखूनों को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। अगर आप ये नहीं करेंगे तो धीरे-धीरे ये टूटने लगेंगे और ड्राई होने के कारण इनकी शाइन भी चली जाएगी। इसके लिए आप विटामिन-ई युक्त कोई भी क्रीम या ऑयल ले सकते हैं। आप जितनी बार भी हाथों को धोती हैं उतनी बार नाखूनों को अच्छे से ड्राई करें और फिर मॉइश्चराइज करें।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों हो रहे हैं नाखून काले? जानें वो 9 बदलाव जो बताते हैं आपकी सेहत का हाल

क्या बिल्कुल न करें-

नाखूनों की केयर करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना है जो इन्हें और ज्यादा खराब कर सकती हैं।

  • नाखूनों को बिल्कुल भी चबाएं नहीं।
  • अगर अंदर गंदगी भरी है तो किसी नुकीली चीज़ से साफ न करें।
  • अगर आपके नाखून बार-बार टूट रहे हैं तो हमेशा उनकी कटिंग समय पर करें। उन्हें बढ़ाने की कोशिश न करें।

तो अगर आपको अपने नाखूनों की सफाई करनी है इन टिप्स को ध्यान में रखें। अगर नाखूनों में दर्द होने लगा है, खून आने लगा है, वो बहुत बेजान दिखते हैं या किसी तरह के इन्फेक्शन का शक है तो आप डॉक्टर से जरूर बात करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।