Shahnaz Husain Tips: सर्दियों में रात में सिर में मालिश करने से मिलते हैं ये जबरदस्‍त फायदे

अगर आप सर्दियों में अपने बालों को ड्राईनेस से दूर रखना चाहती हैं तो इस लेख में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानें कुछ हेयर केयर टिप्स।

benefits of head massage in hindi
benefits of head massage in hindi

सर्दियों के दौरान, जब मौसम ठंडा और ड्राई होता है तब बालों को नुकसान होता है। यह साल का वह समय है जब हम बाहर बैठना और गर्म धूप का आनंद लेना पसंद करते हैं। इस मौसम में नहाने और बाल धोने के लिए हम गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि ये चीजें असल में बालों को ड्राई बना सकती हैं।

जी हां, इस मौसम में नमी की कमी होने के कारण बालों और स्कैल्प नमी खो देते हैं। धूप और गर्म पानी दोनों ही ड्राईनेस का कारण बनते हैं। इससे बाल रूखे हो जाते हैं और इन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। साथ ही बाल टूटने और झड़ने लगते हैं।

इस समय बालों को बाहरी पोषण की जरूरत होती है। सर्दियों में, यह और भी ज्यादा होता है जब मौसम ड्राई हो जाता है और बालों की नमी और तेल खत्म होने लगता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि बालों को ब्‍लड फ्लो में पोषक तत्‍वों द्वारा पोषित किया जा सकता है और इसके लिए बालों में हल्‍की तेल की मालिश की जानी चाहिए।

ऐसा करने से स्कैल्‍प के साथ-साथ बालों की ड्राईनेस भी दूर की जा सकती हैं।यह बालों के रोम में ब्‍लड सर्कुलेशन को प्रोत्साहित करने में भी मदद करता है। बालों को पोषण (भोजन) ब्‍लड सर्कुलेशन के माध्यम से बालों के रोम में जाता है। बालों में तेल लगाने से क्‍या फायदे हो सकते हैं? इसकी जानकारी हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन जी दे रही हैं।

तेल लगाने का सही तरीका

benefits of oiling hair

अपने उंगलियों के पोरों का इस्तेमाल करते हुए रात को तेल से सिर की मालिश करें। रात भर तेल लगा रहने दें और अगली सुबह बाल धो लें। जिन लोगों के बाल बहुत ज्‍यादा ड्राई होते हैं। इसके लिए आप 1 चम्‍मच कैस्टर ऑयल 2 नारियल के तेल के साथ मिलाएं।

इस तेल को गर्म करके बालों में रात भर लगा रहने दे। रात में तेल लगाने से बालों और स्कैल्प को तेल सोखने और बालों को मुलायम बनाने के लिए काफी समय मिल जाता है। रात में सिर की मालिश करने से आराम मिलता है। साथ ही इससे रात को अच्छी नींद भी आती है।

इसे भी पढ़ें-घने और लंबे बालों के लिए अपनाएं प्राचीन हेयर ऑयल मसाज, जानें सही तरीका

तेल मालिश और आयुर्वेद

आयुर्वेद के अनुसार, बालों में हल्की मालिश के साथ तेल लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है। जब तेल लगाया जाता है तब यह जड़ों द्वारा स्कैल्प को पोषण देने और मजबूत बनाने में मदद करता है। मालिश के लिए तेल को हमेशा गर्म करके लगाना चाहिए क्‍योंकि जब इसे गर्म करके लगाया जाता है तो स्पाइनल फ्लूइड के सर्कुलेशन में भी सुधार होता है। साथ ही यह शरीर की थकान और तनाव को दूर करता है।(ड्राई बालों के लिए मास्क)

कितनी बार लगाएं तेल?

head massage  in winter

यदि बाल ड्राई हैं तो सर्दियों में तेल हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है। डैंड्रफ होने पर हफ्ते में दो बार रात को तेल लगाएं। जैतून का तेल या नारियल का तेल गर्म करें और लगाएं। जोरदार मालिश से बचें। तेल लगाने के बाद सिर की अच्छे से मालिश करें। तेल को रात भर लगा रहने दें। अगली सुबह एक नींबू का रस स्कैल्प पर लगाएं और 15 मिनट के बाद बालों को धो लें।

इसे भी पढ़ें-Expert Tips:खुद की तेल मालिश करने से मिलते हैं ये अद्भुत फायदे, रोजाना 10 मिनट करें

head massage benefits at night in winter by Shahnaz Husain

तेल मालिश के फायदे

benefits of oil massage

आइए तेल मालिश करने के फायदों के बारे में जानकारी लें-

  • यह न केवल बालों को ही लाभ पहुंचाता है, बल्कि कंधों और गर्दन के पिछले हिस्से में दर्दको भी कम करता है।
  • यह तनाव से भी राहत दिलाता है।
  • यह आंखों को स्‍ट्रेन से भी राहत देता है, जो मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर स्क्रीन बहुत ज्‍यादा समय बिताने के कारण होता है।
  • यह शरीर को डिटॉक्स करता है।
  • रात में अच्छी नींद में मदद करता है।

आप भी सर्दियों में तेल मालिश करके ये सारे फायदे पा सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। स्‍वास्‍थ्‍य सलाह से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP