herzindagi
image

एंग्जाइटी को बदतर बना सकती हैं आपकी ये आदतें

एंग्जाइटी की शिकायत है तो आज ही इन आदतों से दूर हो जाएं वरना आपकी एंग्जाइटी और भी बदतर हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 17:03 IST

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मेंटल हेल्थ काफी ज्यादा प्रभावित होती है। तनाव और एंग्जाइटी आज के दौर में आम सी समस्या हो गई है। हालांकि अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो जीवन की गुणवत्ता को खराब करती है। अगर आप पहले से ही एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं तो इन पांच आदतों को आज ही छोड़ दें, क्योंकि इससे आपकी एंग्जाइटी और भी बदतर हो सकती है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा जानकारी साझा कर रही हैं।

एंग्जाइटी को बदतर बना सकती हैं आपकी ये आदतें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

  • एंग्जाइटी के शिकार हैं तो आपको खाना स्किप करने से बचना चाहिए, समय पर भोजन ना करने से ब्लड शुगर लेवल घट सकता है जिससे चिड़चिड़ापन, थकान और एंग्जाइटी बढ़ सकती है। अक्सर हम काम के चक्कर में खाना स्किप कर देते हैं, तो आज से ही इस आदत को छोड़ दें।
  • कैफीन का सेवन बिल्कुल न करें, ये कुछ देर के लिए आपको राहत दे सकती है लेकिन इससे आपकी नींद प्रभावित हो सकती है, दिल की धड़कनें, तेज हो सकती है और आप बेचैनी महसूस कर सकते हैं।
  • नींद का खराब पैटर्न भी एंग्जाइटी को बढ़ा सकता है, जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो आपका शरीर और दिमाग दोनों थक जाता है, इसके कारण चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है।
  • कम पानी पीने की आदत भी आपकी इस समस्या को बढ़ा सकती है। पानी की कमी से आपकी ऊर्जा घट सकती है,जिससे चिड़चिड़ापन होता है। डिहाइड्रेशन मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में रोज सुबह लहसुन की 2 कली खाने से क्या होता है?

habits that make anxiety worse (2)

  • अगर आप सेडेंटरी लाइफ जी रहे हैं तो इससे आपकी एंग्जाइटी और चिंता बढ़ सकती है। आप जब फिजिकल एक्टिविटी करते हैं तो एंडोर्फिन नामक हार्मोन बूस्ट होता है इससे मूड बेहतर होता है।
  • बहुत ज्यादा शुगरी फूड खाते हैं तो इससे ब्लड शुगर का स्तर तेजी से घट और बढ़ दोनों सकता है,इससे भी मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। अत्यधिक चीनी का सेवन चिंता और तनाव बढ़ाता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करना चाहिए?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।