
आजकल 'पिंक आई' का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। नहीं, नहीं, हम यहां फिल्म 'बार्बी' के खुमार में पिंक आई का जिक्र नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह आंख आने की समस्या है। इसे कंजंक्टिवाइटिस और अंजनि भी कहा जाता है। बारिश में वायरल इंफेक्शन के चलते इसकी समस्या उत्पन्न होती है।
कंजंक्टिवाइटिस में आपकी एक आंख में जलन और चुभन होती है। आप सुबह आंख खोलने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह खुल नहीं पाती। आंखों में लगातार खुजली होती है और लाल रहती है। वायरल और बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस संक्रामक हैं। ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। इन दिनों दिल्ली एनसीआर में इसके कई मामले में देखे जा रहे हैं, ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप इससे बचाव कर सकते हैं।

आपकी आंखों के सफेद भाग को कवर करने वाले कंजंक्टिवा में जब इंफेक्शन होता है और जलन और सूजन की समस्या बढ़ती है, तो पिंक आई होता है। यह एलर्जी, बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन के कारण हो सकता है। यह संक्रामक होता है और संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में आने से फैलता है।
इसे भी पढ़ें: आंख की फुंसी गुहेरी को 2 दिन में खत्म करते है ये आसान घरेलू नुस्खें
जैसा कि हमने बताया कि यह आंखों में होने वाला एक इंफेक्शन है और इससे पहले दिखने वाले लक्षणों को ऐसे पहचानें-
वायरल कंजंक्टिवाइटिस कोल्ड, फ्लू और अन्य रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के कारण हो सकता है। इसमें इंफेक्शन पहले एक आंख में होता है और फिर दोनों में फैलता है। आंखों से निकलने वाला स्राव गाढ़ा होता है।
बैक्टीरियल कंजंक्टिवाइटिस में आंखों में पस बनने लगता है और यह पलकों पर चिपका रहता है। कई बार इसके कारण कान में भी इंफेक्शन हो जाता है। वहीं, एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस दोनों आंखों में होता है और इससे तेज खुजली, पानी बहना और आंखों में स्वेलिंग रहती है। इसके कारण नाक में भी खुजली होती है। गले में खराश रहती है और छींक आने की समस्या बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: आंखों की खूबसूरती और सेहत बनाए रखने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये 8 टिप्स

अगर आपके आसपास वाले किसी व्यक्ति को कंजंक्टिवाइटिस है, तो आपको अपनी हेल्थ का ध्यान देना चाहिए। इंफेक्टेड व्यक्ति से यदि कॉन्टैक्ट हुआ है, तो तुरंत अपने हाथों को साबुन से धोएं। उसकी किसी भी पर्सनल चीज को बिल्कुल न छुएं। अपनी आंखों को छूने से बचें। इन बातों का ध्यान रखें और इंफेक्शन के जोखिम से बचें।
वैसे तो कंजंक्टिवाइटिस खुद दी 7-10 दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।