ये मेकअप प्रोडक्ट्स जरूर होने चाहिए आपके हनीमून ट्रेवल बैग का हिस्सा

ट्रेवल करते समय हर मेकअप प्रोडक्ट का मिनी पैक ही कैरी करना चाहिए ताकि वो आपके बैग में आसानी से फिट हो सके।

makeup kit for honeymoon travel hindi

मेकअप करना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स को भी खरीदते हैं। बात अगर हनीमून पर जाने की करें तो इसके लिए हम खासतौर से अपना ट्रेवल बैग तैयार कर लेते हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो हमें इसके लिए कम से कम प्रोडक्ट्स को ही साथ लेकर जाना चाहिए ताकि हमें ज्यादा सामान न उठाना पड़े।

हालांकि वैसे तो मेकअप करने के लिए वैसे तो हमारे पास कई तरह के प्रोडक्ट्स होते हैं, लेकिन हनीमून पर जाने के लिए आपको केवल कुछ ही मेकअप प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो प्रोडक्ट्स।

प्राइमर

makeup primer

ट्रेवल करते समय मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग नहीं रहता है। इसलिए आप हनीमून ट्रेवल के लिए किसी हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :रुखी त्वचा का ख्याल रखने के लिए ये 3 चीजें हैं बेहद जरूरी

कंसीलर

ज्यादातर हम कंसीलर के 2 से 4 शेड्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ट्रेवल करते समय आपको कम से कम प्रोडक्ट्स ही रखने चाहिए ताकि आप ज्यादा प्रोडक्ट्स कैरी करने से बच सकें। बता दें कि आप केवल कंसीलर को कैरी कर फाउंडेशन को अवॉयड भी कर सकती हैं। (ऐसे करें हाइलाइटर का इस्तेमाल)

कॉम्पैक्ट

compact powder

ट्रेवल करते समय आप लूज पाउडर की जगह लाइट वेट फार्मूला वाला कॉम्पैक्ट कैरी कर सकती हैं। साथ में कोशिश करें कि आप ऐसा कॉम्पैक्ट चुनें, जिसमें मिरर लगा हो ताकि आप आसानी से अपना चेहरा उसमें देख पाएं।

ब्लश और हाइलाइटर

ब्लश और हाइलाइटर के लिए आप डूओ वाली कोई पैलेट चुनें ताकि आप आसानी से बिना ज्यादा प्रोडक्ट कैरी किए एक ही पैलेट को चुन सकें।

लिपस्टिक

travel lipstick

लिपस्टिक के लिए आप अपनी पसंद के किसी भी कलर को चुन सकती हैं और चाहे तो उसी का इस्तेमाल कर आई मेकअप भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लोहड़ी के फंक्शन में जाने से पहले इन स्किन केयर टिप्स को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें

अन्य टिप्स

  • अपने ऑउटफिट के हिसाब से ही मेकअप करने के प्रोडक्ट्स साथ लेकर जाएं। (लिपस्टिक के नए शेड्स)
  • इसके लिए आप चाहे तो अपने मेकअप लुक को पहले से ही चुन सकती हैं ताकि आप जरूरत की सभी चीजें साथ ले जा पाएं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये हनीमून ट्रेवल करते समय मेकअप किट के लिए जरूरी प्रोडक्ट्स पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP