herzindagi
image

1 महीने में 5 किलो वजन कम करने के लिए डाइटिशियन ने बताए ये रामबाण नुस्खे, क्या आप इन्हें जानना चाहेंगी?

क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोगों का वजन आसानी से कम हो जाता है, वहीं कुछ लोग लाख पापड़ बेलने के बाद भी पतले नहीं हो पाते हैं। असल में मोटापा कम करने का सही तरीका कम लोगों को पता है। अगर आप 1 महीने में 5 किलो वजन कम करना चाहती हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 20:43 IST

वजन को सही तरह से कम करना आसान नहीं होता है। कई बार लोग वजन कम करने के चक्कर में खाना-पीना छोड़ देते हैं और उससे वजन बेशक कम हो जाता है लेकिन शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी हो जाती है। इस तरह क्रैश डाइटिंग से किया गया वजन, कई बार नॉर्मल रूटीन में लौटते ही वापिस लौट आता है। इसलिए, वजन को सही तरीके से कम करना जरूरी है, जिससे वजन भी कम हो, शरीर में न्यूट्रिशन की कमी भी न हो और सेहत भी बनी रहे। वेट लॉस के लिए आपको खाना-पीना नहीं छोड़ना है, बल्कि अनहेल्दी चीजों से दूरी बनानी है और पोर्शन कंट्रोल पर ध्यान देना है। 1 महीने में 5-6 किलो तक वजन कम करने के लिए आप एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को आजमा सकती हैं। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं।

14 घंटे की फास्टिंग विंडो रखें

how to deal with hunger without eating
रात के डिनर और अगले दिन के ब्रेकफास्ट के बीच आपको कम से कम 12-14 घंटे का अंतर रखना है। हालांकि, शुरुआत में आप 8 घंटों का अंतर रख सकती हैं और फिर इसे धीरे-धीरे बढ़ा सकती हैं। इससे शरीर को खुद को डिटॉक्स करने का वक्त मिलता है और वजन भी आसानी से कम होता है। इससे मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है, हार्मोन्स बैलेंस होते हैं और शरीर सही तरह से फंक्शन कर पाता है। आप इस बीच पानी, अजवाइन का पानी या दालचीनी का पानी ले सकती हैं।

नाश्ता स्किप न करें

अक्सर लोग सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि वजन कम करने के लिए नाश्ता छोड़ देते हैं और फिर सोचते हैं कि आखिर वजन कम क्यों नहीं हो रहा है। असल में ब्रेकफास्ट छोड़ने पर वजन कम होने की जगह और बढ़ सकता है। हेल्दी ब्रेकफास्ट जैसे ओट्स, उबले अंडे, उपमा या दलिया जरूर खाएं। इससे दिनभर शरीर में एनर्जी बनी रहती है और अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होती हैं।

हाई फाइबर और प्रोटीन डाइट लें

वजन कम करने के लिए आपको कार्ब्स, रिफाइंड शुगर,ऑयल और प्रोसेस्ड फूड्स को कम से कम लेना है। वहीं, डाइट में फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चीजों को शामिल करें। इससे वजन कम करने, मेटाबॉलिज्म को सुधारने और सेहतमंद रहने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- लटकता हुआ पेट हो सकता है अंदर और मोटी कमर हो सकती है पतली, बस करें ये 2 एक्सरसाइज

दिनभर सही मात्रा में पानी पिएं

water for weight loss
पानी पीना न सिर्फ बॉडी को हाइड्रेट रखता है, बल्कि भूख को भी कंट्रोल करता है। एक्सपर्ट का कहना है कि दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं। आप नींबू, खीरा और पुदीने से बना डिटॉक्स वॉटर भी पी सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें- मोटी कमर हो सकती है पतली, डाइट में शामिल करें यह चीला

 

वजन कम करने में एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स मदद कर सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।