Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ढीली त्वचा में कसाव लाने के टिप्स जानें

    त्वचा में आ रहे ढीलेपन के कारण यदि आप परेशान रहती हैं, तो अपनी इन आदतों को बदल कर देखें, आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।  
    author-profile
    Updated at - 2022-04-06,18:35 IST
    Next
    Article
    tighten  loose  skin  after  weight  loss

    उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर भी प्रभाव नजर आने लग जाता है। चेहरे की ढीली पड़ती त्वचा इस बात की निशानी है कि आपकी उम्र बढ़ रही है। मगर कभी-कभी गलत आदतों के कारण उम्र से पहले ही त्वचा में कसाव खत्म होने लगता है। कई बार उचित देखभाल के अभाव में भी चेहरे की त्वचा ढीली पड़ने लग जाती है। 

    ऐसे में जाहिर है, कोई भी परेशान हो जाएगा, क्योंकि हर कोई अपनी उम्र से कम नजर आना चाहता है। खासतौर पर महिलाएं हर उम्र में खूबसूरत दिखना चाहती हैं। ऐसे में न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि हम अपनी लाइफस्टाइल में क्या बदलाव करके इस समस्या से बच सकते हैं। 

    अगर आप भी त्वचा में आ रहे ढीलेपन से परेशान हैं, तो आप भी हेल्दी हैबिट्स को अपनी लाइफ में शुमार कर सकती हैं- 

    इसे जरूर पढ़ें: गालों, माथे और गले की झुर्रियों को कम करते हैं ये 5 फेशियल योग

    फेस मसाज 

    चेहरा शरीर का ऐसा हिस्सा है, जो गतिशील नहीं है। एक जगह ही स्थिर रहता है, इसलिए चेहरे की त्वचा पर ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक प्रकार से तब तक नहीं होता है, जब तक हम फेस मसाज न करें। आप कई तरह से फेस मसाज कर सकती हैं, मगर सबसे आसान तरीका है कि आप चेहरे की त्वचा को हल्के से पिंच करें। ऐसे करने से ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक प्रकार से होने लगता है। इससे त्वचा में कसाव भी आता है और त्वचा चमकदार भी हो जाती है। 

    How  To  Tighten  Loose  Skin

    न करें इसका सेवन 

    आपको सबसे पहले अपने खाने से शुगर को कट ऑफ करना होगा। चीनी का सेवन आपको कम से कम करना है। हो सके तो आप केवल आर्टिफिशियल शुगर का ही सेवन बंद कर दें। ज्यादा चीनी का सेवन भी त्वचा को बुरी तरह से प्रभावित करता है। 

    इसे जरूर पढ़ें: सीखें चेहरे को पतला करने की आसान एक्सरसाइज

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Shonali Sabherwal (@soulfoodshonali)

     

    एक्‍सरसाइज 

    आपको फेशियल एक्‍सरसाइज पर भी ध्यान जरूर देना चाहिए। दिन में कम से कम 2 से 3 बार आप 10 मिनट के लिए फेशियल एक्‍सरसाइज कर सकती हैं, जो आपके चेहरे के फैट को कम करेगी, आपकी जॉ लाइन को शेप में लाएगी और त्वचा में कसाव लाएगी। 

    त्वचा को हाइड्रेटेड रखें 

    आपको बता दें कि कई ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि ड्राई त्वचा में जल्दी एजिंग प्रॉब्लम नजर आने लगती है। त्‍वचा का ढीला पड़ना भी  एजिंग  की ही निशानी है। ऐसे में त्वचा को ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेटेड रखने के लिए आप पानी उचित मात्रा में पीएं और हो सके तो फलों के जूस का सेवन करें। ऐसा करने से त्वचा में नमी बनी रहेगी और त्वचा ढीली भी नहीं पड़ेगी।  

    Twacha  Ka  Dheelapan  Door  Karne  Ke  Tips

    कोलेजन बूस्टिंग फूड 

    कई बार उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा को यूथफुल बनाए रखने वाले हार्मोन, जिन्हें कोलेजन कहा जाता है, उनका प्रोडक्शन ही बंद हो जाता है। ऐसे में त्वचा का ढीला होना स्वाभाविक है। इसलिए आपको अपने आहार में ऐसी चीजों का सेवन शुरू कर देना चाहिए, जो आपकी त्वचा में कोलेजन के प्रोडक्शन को बूस्‍ट करें। इसके लिए आप प्रोटीन युक्त फूड आइटम जरूर खाएं। आप अवाकाडो, नट्स, सीड्स, कोकोनट ऑयल, घी और एनिमल प्रोटीन ले सकती हैं। 

    Recommended Video

    ध्रुमपान 

    अगर आप अत्यधिक अल्कोहल का सेवन करती हैं या फिर आपकी स्मोकिंग की आदत है, तो इसे भी सुधार लें। यह दोनों ही आदतें आपकी त्वचा को न केवल बूढ़ा बनाती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी इनका सेवन अच्छा नहीं माना गया है। आपको इन दोनों आदतों को छोड़ने का प्रयास करना चाहिए। 

     

    उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

    Image Credit: Freepik, Shutterstock 

    Story Source: Shonali Sabherwal/ Instagram 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi