herzindagi
how long does effect of homeopathic medicine last

क्या वाकई देर से असर करती हैं होम्योपैथी दवाएं? एक्सपर्ट से जानें

होम्योपैथी दवाओं के बारे में अक्सर यह धारणा रही है कि यह असर दिखाने में वक्त लगती हैं। इनसे तुरंत आराम नहीं मिलता है। क्या वाकई ऐसा है?आइए होम्योपैथी एक्सपर्ट से जानते हैं।
Updated:- 2023-05-23, 17:38 IST

किसी भी बीमारी के इलाज में होम्योपैथी चिकित्सा पध्दति भी कम कारगर नहीं है। लेकिन होम्योपैथी दवाओं के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि यह देर से असर करती है। इसका मतलब किसी बीमारी को ठीक करने में ज्यादा टाइम लगाती हैं? क्या वाकई ऐसा है? अगर है तो इसके पीछे क्या वजह है? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए हमने होम्योपैथी डॉक्टर, उम्मेकुलसम बाघवाला से बात की।

क्या है एक्सपर्ट का कहना?

homeopathy medicine relief

लोगों को किसी भी दवाई को शुरू करने से पहले इस बारे में ज्यादा चिंतित होना चाहिए कि वह दवाई या चिकित्सा पध्दति किस तरह उनके शरीर को प्रभावित करेगी लेकिन असल में वे ऐसा नहीं करते हैं, सभी को स्पीड की ज्यादा चिंता रहती है। इंटरनेट या गैजेट्स के बारे में बात करते वक्त स्पीड की बात करना सही है लेकिन जब बात हम अपने शरीर की कर रहे हैं तो यहां स्पीड की फ्रिक करना सही नहीं है। हमारी प्रकृति स्लो है। उसी तरह बीमारी भी स्लो है और हीलिंग का प्रोसेस भी स्लो होता है। इसलिए जब बात हीलिंग की आती है तो सबसे पहले तो स्पीड की बात करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है।

होम्योपैथी चिकित्सा पध्दति के नियम

अगर बात उपचार प्रक्रिया के बारे में होम्योपैथी के नियमों की करें तो अगर रोगी के लक्षणों की ठीक तरह से पहचान कर ली जाए और उसी के आधार पर दवाई दी जाए तो ठीक होने की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाती है। इसका असर भी कुछ ही मिनट में दिखाई देने लगता है।

एक्सपर्ट के बताए कुछ उदाहरण

is homeopathy medicine slow

  • एक नवजात को कब्ज (कब्ज दूर करने के टिप्स) की वजह से 5 दिन से स्टूल पास नहीं हुआ था लेकिन होम्योपैथी दवा देने के 5 मिनट के अंदर उसे दर्द से भी राहत मिली और स्टूल भी पास हुआ।
  • एक व्यस्क, जिसने बाथरूम की सफाई में हाइड्रोक्लोरिक एसिड के धुएं को सूंघ लिया था, उसे लगातार उल्टियां हो रही थी लेकिन दवा की डोज देने के बाद उसकी उल्टी रुक गईं। वेटिंग रूम में बैठकर उसने पानी पिया और नाश्ता भी किया पर उल्टी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-जिद्दी दाद, खाज और खुजली को 7 दिन में जड़ से दूर कर देता है ये 1 फूल

यह है सही जवाब

homeopathy medicine expert

वे समस्याएं जो छोटी हैं और ज्यादा पुरानी नहीं हैं, उनमें होम्योपैथी दवाईयां तुरंत असर दिखाती हैं। वहीं पुरानी जटिल बीमारियों को हील होने में वक्त लगता है। इसके पीछे कारण ये भी है कि क्रॉनिक डिसीज रातोंरात विकसित नहीं होती हैं। इनके पीछे कई कारण होते हैं। आपका शरीर भी एक वक्त तक इनसे लड़ने की कोशिश करता हैं लेकिन एक समय के बाद ये आपके शरीर में जगह बना लेती हैं। अगर बात फास्ट रिलीफ देने की करें तो जल्दी असर दिखाना, वास्तविक राहत नहीं है। असल उपचार तब होता है जब शरीर से बीमारी के लक्षण पूरी तरह खत्म हो जाते हैं। अगर कुछ दिनों के लिए बस लक्षणों से राहत मिल जाए तो ये आराम नहीं है। क्रोनिक बीमारियों के इलाज में होम्योपैथी धीमे असर करती है लेकिन यहां पर हीलिंग तुरंत शुरू हो जाती है। इसका असर समय के साथ नजर आता है। होम्योपैथी त्वरित असर देने से ज्यादा पूरी तरह राहत देने में विश्वास रखती है। (इस बीमारी में पूरे शरीर में होता है दर्द)

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-दवाओं से जुड़ी ये गलतियां बना सकती हैं आपको और ज्यादा बीमार

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।