आयुर्वेद में ऐसी लाखों-करोड़ों जड़ी-बूटियां हैं, जो हमें गंभीर से गंभीर बीमारी से दूर रखने में मदद करती है। हेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान को लेकर जागरूक हो रहे लोगों का बीते कुछ सालों में आयुर्वेद की तरफ रूझान भी बहुत बड़ा है। ऐसे में लोगों ने अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और काढ़े का सेवन भी शुरू कर दिया है। लेकिन क्या आप उस छोटे-से पत्तों वाले पौधे के बारे में जानती हैं, जो खांसी-जुकाम से लेकर लिवर-किडनी की परेशानी में राहत मिल सकती है।
छोटे पत्तों वाले इस पौधे का नाम भूम्यामलकी है, जिसे भुई आंवला भी कहा जाता है। आयुर्वेद के मुताबिक, भुईं आंवला एक ऐसा पौधा है जो कई बीमारियों को ठीक करने में मददगारी साबित हो सकता है। भुई आंवला के पौधे की पत्तियां स्वाद में कुछ कड़वी और मीठी होती हैं। भूम्यामलकी के बारे में डॉ. चैताली राठौड़ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। डॉ. चैताली राठौड़ ने BAMS किया है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, भूम्यामलकी का पौधा किसी रामबाण से कम नहीं है, इसमें ऐसे तत्व होते हैं, जो कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर की है समस्या या शरीर में पड़ने लगे हैं नील, ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे करेंगे असर
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में हो जाती है सर्दी-खांसी? इस आयुर्वेदिक उपाय से मिलेगी राहत
पतंजलि के मुताबिक, सांस से जुड़ी बीमारी में भी भूम्यामलकी का पौधा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए भूम्यामलकी की जड़ को पीस लें और फिर इसे शहद में मिलाकर लेने से सांस की परेशानी से राहत मिल सकती है।
पतंजलि के मुताबिक, भूम्यामलकी या भुई आंवला को सेंधा नमक के साथ तांबे के बर्तन में थोड़ा-सा पानी डालकर पीस लें। यह एक लेप की तरह तैयार हो जाएगा, आंख के बाहर की परेशानी में इसे लगाना से फायदा हो सकता है।
भूम्यमालकी के 50 ग्राम पत्तों को लेकर पीस लें और फिर इसमें 200 मिली पानी डालकर काढ़ा तैयार कर लें। मुंह में छाले होने पर इस काढ़े से कुल्ला करने से राहत मिल सकती है।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।