herzindagi
image

Gold Tops Earring: रोजाना पहनने के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये गोल्ड टॉप्स इयररिंग, देखें ड‍िजाइंस

ईयररि‍ंग्‍स पहनने से कानों की सुंदरता तो बढ़ती ही है, आपका लुक भी अच्‍छा लगता है। बाहर जाना हो या कोई पार्टी अटेंड करनी हो ताे मह‍िलाएं कुछ यून‍िक ड‍िजाइंस के आर्टिफ‍िश‍ियल ईयरर‍िंग्‍स ही पहन लेती हैं, लेक‍िन हम आपको घर में पहनने के ल‍िए यून‍िक ड‍िजाइंस के गोल्‍ड के टॉप्‍स द‍िखा रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 14:43 IST

हमारे यहां भारतीय घरों में मह‍िलाएं अपने कानों को सूना नहीं रखती हैं। ये सुहाग की न‍िशानी भी होती है। साथ ही ईयररि‍ंग्‍स पहनने से कानों की सुंदरता तो बढ़ती ही है, आपका लुक भी अच्‍छा लगता है। बाहर जाना हो या कोई पार्टी अटेंड करनी हो ताे मह‍िलाएं कुछ यून‍िक ड‍िजाइंस के आर्टिफ‍िश‍ियल ईयरर‍िंग्‍स ही पहन लेती हैं, लेक‍िन जब बात रोजाना घर में पहनने वाले ईयरर‍िंग्‍स की होती है तो गोल्‍ड के ईयरर‍िंग्‍स ही समझ आते हैं।

इससे हमारे कानों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। साथ ही ये द‍िखने में भी सुंदर लगते हैं। टॉप्‍स पहनने में सबसे आसान होते हैं। ये न तो कपड़ों में फंसते हैं और न ही सोते समय द‍िक्‍कत करते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही गोल्ड टॉप्स इयररिंग के लेटेस्‍ट ड‍िजाइन द‍िखा रहे हैं। आप इन्‍हें ऑर्डर देकर बनवा सकती हैं। आइए लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस देखते हैं -

मेश और कॉइल का परफेक्‍ट कॉम्‍ब‍िनेशन

gold tops earring

रोजाना पहनने के ल‍िए ये गोल्ड टॉप्स का डिजाइन क्लासिक और कंटेम्पररी स्टाइल का परफेक्‍ट कॉम्‍ब‍िनेशन है। गोल शेप में बारीक गोल्‍डन जाली (मेश) वर्क इसे एक खास लुक दे रहे हैं। वहीं बीच में बने तीन गोल्‍ड कॉइल्‍स एक मॉडर्न, थ्रीडी लुक देते हैं। ये डिजाइन एकदम लेटेस्‍ट है। अगर आप ऑफ‍िस जाती हैं या हाउसवाइफ हैं, ताे ये ड‍िजाइन एकदम परफेक्‍ट हैं।

Image Credit- Freepik   

यह भी पढ़ें- वेलवेट Lehenga के साथ पेयर करें इस तरह की चोली, देखें लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस

हार्ट शेप में बना टॉप्‍स है परफेक्‍ट 

gold tops earring (1)

ये हार्ट-शेप गोल्ड टॉप्स रोजाना पहनने के लिए एकदम सही है। बाहर किनारों पर छोटे, चमकीले अमेरिकन डायमंड जड़े हुए हैं, जो इसे एक स्पार्कलिंग लुक दे रहे हैं। इस टॉप्स के बीच में एक बड़ा गोल स्टोन खूबसूरती सा सेट है, जो इसकी खूबसूरती को दोगुना कर रहा है। आप इसे ऑर्डर देकर बनवा सकती हैं।

Image Credit- Freepik   

डायमंड और लूप्स का झूमर स्टाइल टॉप्‍स

gold tops earring (2)

ये गोल्ड टॉप्स नहीं, बल्कि एक मॉडर्न ड्रॉप इयररिंग डिजाइन है। हालांक‍ि, ये एकदम टॉप्‍स जैसा द‍िखता है। ये छोटे फंक्शन्स के लिए बेहतरीन है। ऊपर की तरफ टियर-ड्रॉप शेप में जड़े चमकीले स्टोन्स इसे शानदार लुक दे रहे हैं। नीचे तीन इंटरलॉकिंग लूप्स (छल्ले) हैं, जिन पर बारीक स्टोन्स लगे हैं। ये डिजाइन ट्रेंडी और एलिगेंट लुक देगी।

Image Credit- Freepik  

यह भी पढ़ें- Oxidized Earrings Latest Design: शाद‍ियों में हर ड्रेस के साथ मैच करेंगी ये ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स, देखें ट्रेंड‍िंग ड‍िजाइंस

ट्रेड‍िशनल टॉप्‍स भी रहेंगे बेस्‍ट

gold tops earring (3)

ये गोल्‍ड टॉप्‍स का डिजाइन पूरी तरह से ट्रेड‍िशनल है। आप इसे आराम से रोजाना पहन सकती हैं। ये झुमका स्टाइल में एक चंद्रमा (Crescent) के शेप का है, जिस पर भारतीय कारीगरी की बारीक नक्काशी की गई है। इसके नीचे छोटे-छोटे गोल्डन बीड्स लटक रहे हैं, जो इसे एक राॅयल टच देने का काम कर रहे हैं। 

Image Credit- Freepik  

नाकारी और ट्रेड‍िशनल टॉप्स 

gold tops earring (4)

ये डिजाइन इंड‍ियन कारीगरी और मीनाकारी की खूबसूरती को दि‍खा रहा है। गोल टॉप्स पर बारीक गोल्ड वर्क के साथ ग्रीन और रेड कलर की मीनाकारी इसे एक ट्रेड‍िशनल लेकिन कलरफुल लुक दे रही है। ये डिजाइन आप पर खूब सुंदर लगेगा। 

Image Credit- Pinterest/Goldsetu

तो अगर आप घर पर पहनने के ल‍िए कुछ यून‍िक ड‍िजाइंंस के गोल्‍ड के टॉप्‍स देख रही हैं, तो इनमें कोई ड‍िजाइंंस को सेलेक्ट कर सकती हैं। आप इसे ज्वेलर्स को ऑर्डर देकर बनवा सकती हैं। 

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।