herzindagi
image

काले-घने और शाइनी बाल चाहिए? मेहंदी लगाने से पहले पेस्ट में मिला लें ये दो सीक्रेट इंग्रीड‍िएंट्स, द‍िखेगा गजब का असर

कई लोगाें को श‍िकायत रहती है क‍ि उनके बाल रूखे और बेजान होने के साथ-साथ भूरे द‍िखने लगे हैं। इसके ल‍िए लड़क‍िया और मह‍िलाएं मेहंदी लगाती हैं, लेक‍िन स‍िर्फ मेहंदी लगाना ही काफी नहीं है। हम आपको ऐसे दो नेचुरल इंग्रीड‍िएंट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जि‍न्‍हें आप आजमाएंगी तो आपको खुद फर्क मालूम चलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 15:19 IST

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम में न केवल हमारी त्‍वचा रूखी और बेजान हो जाती है, बल्‍क‍ि बालों को भी एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है। कई लोगों को बाल टूटने की समस्‍या होती है, तो कुछ के बाल फ्रीजी हो जाते हैं। इसके ल‍िए मह‍िलाएं और लड़क‍िया कई तरह के नुस्‍खे अपनाती हैं। कई लोगाें को श‍िकायत रहती है क‍ि उनके बाल रूखे और बेजान होने के साथ-साथ भूरे द‍िखने लगे हैं।

इसके ल‍िए वो मेहंदी लगाती हैं, लेक‍िन स‍िर्फ मेहंदी लगाना ही काफी नहीं है। इसमें सही चीजें मिलाना भी जरूरी है। लखनऊ में Glorious Makeup Studio And Academy By Kaurs की ब्‍यूटी और हेयर एक्‍सपर्ट ने बताया क‍ि मेहंदी बालों को नेचुरल कलर देती है, उन्हें मजबूत बनाती है और स्कैल्प को भी हेल्दी रखती है, लेकिन जब इसमें चुकंदर का रस और चाय पत्ती का पानी मिलाया जाए, तो इसका असर और भी ज्यादा शानदार हो जाता है। इन दोनों चीजाें से बालों में गहरा रंग आता है, शाइन बढ़ती है और बाल नेचुरल तौर पर काले दिखाई देने लगते हैं।

mehndi for long and shiny hair (1)

मेहंदी बालों के लिए क्यों फायदेमंद है?

मेहंदी एक नेचुरल कंडीशनर है। ये बालों काे नेचुरल कलर देती है, स्कैल्प को ठंडक पहुंचाती है और डैंड्रफ भी कम करती है। मेहंदी लगाने से बाल मजबूत होते ह‍ैं। हेयरफॉल कम करने में भी मदद म‍िलती है।

इसे भी पढ़ें: अंडा या दही: सर्दियों में बालों के ल‍िए काैन है ज्‍यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें

चुकंदर बालों को क्या फायदा पहुंचाता है?

आपको बता दें क‍ि चुकंदर में नेचुरल पिगमेंट होते हैं जो बालों को हल्का सा रेड‍िश डार्क टोन देते हैं। ये बालों में नेचुरल रेड-ब्राउन शाइन लाने का काम करता है। स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है और हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है। इससे आपके बाल शाइनी नजर आते हैं। ऐसे में जब मेहंदी में चुकंदर का रस मिलाया जाता है, तो उसका रंग और भी गहरा और चमकदार हो जाता है।

चाय पत्ती का पानी बालों को कैसे फायदा पहुंचाता है?

चाय पत्ती में टैनिन और ऐंटिऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को नेचुरल डार्क टोन देते हैं। इससे बालों की सफेदी कम हाेने लगती है। साथ ही हेयर कलर ज्यादा गहरा आता है। स्कैल्प से ऑयल और गंदगी साफ हो जाती है।

मेहंदी, चुकंदर और चायपत्ती का पेस्ट कैसे बनाएं?

  • एक कप मेहंदी पाउडर
  • एक बड़ा चुकंदर (उबालकर या कच्चा रस निकालें)
  • एक कप चाय पत्ती का गाढ़ा पानी
  • आधा चम्मच दही (ऑप्‍शनल)

mehndi for long and shiny hair (2)

इसे बनाने के ल‍िए चाय पत्ती का पानी उबाल लें। इसे ठंडा होने पर छान लें। अब चुकंदर का रस निकालें या उबले चुकंदर का पेस्ट बना लें। एक बड़े बाउल में मेहंदी डालें और उसमें चाय पत्ती का पानी मिलाकर घोल तैयार करें। इसके बाद इसमें चुकंदर का रस डालें। पेस्ट को रातभर या कम से कम छह घंटे के ल‍िए रख दें ताकि मेहंदी का रंग अच्छे से पक जाए।

इसे बालों में कैसे लगाएं?

  • पेस्ट को जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छी तरह से लगाएं।
  • इसके बाद बालों को ढीले जूड़े में बांधकर दो से तीन घंटे के ल‍िए छोड़ दें।
  • इसके बाद सादे पानी से बालों को धो लें।
  • शैंपू उसी दिन न करें, अगले दिन करें।
  • कोश‍िश करें क‍ि मेहंदी लगाने से पहले अपने बालों में शैंपू कर लें।

क्या फर्क दिखाई देगा?

अगर आप महीने में एक से दो बार बालों में मेहंदी लगाती हैं, तो आप खुद देखेंगी क‍ि आपके बालों में शाइन काफी बढ़ गए हैं। आपके बाल भी मजबूत हुए हैं। ड्राइनेस कम होने के साथ-साथ हेयर फॉल में भी कमी आएगी। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: Hibiscus Hair Oil: बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें गुड़हल का तेल, शाइनिंग हेयर के लिए है बेस्ट

मेहंदी हमारे बालों को नेचुरल तरीके से शाइनी बनाता है। आप भी ये तरीका अपना सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।