herzindagi
skin care tips for summer

गर्मियों में इन आयुर्वेदिक स्किन केयर टिप्स से रखें त्वचा का ख्याल

गर्मियों में स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आप कुछ आयुर्वेदिक टिप्स की मदद ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-22, 17:36 IST

गर्मियों में हमारी स्किन को भी ज्यादा केयर की जरूरत होती है। जिस तरह समर में हेल्दी रहने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करने की सलाह दी जाती है। उसी तरह स्किन केयर के लिए भी कुछ खास टिप्स को फॉलो करना चाहिए। चाहे स्किन ड्राई हो, ऑयली हो या सेंसटिव हो, समर हीट सभी तरह की स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। स्किन की देखभाल करने के लिए सिर्फ स्किन केयर रूटीन ही काफी नहीं होता है, बल्कि हमारी डाइट का भी स्किन पर असर पड़ता है। गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए आयुर्वेद में कुछ खास टिप्स बताए गए हैं। इन टिप्स की मदद से आप आसानी से समर में अपनी स्किन को हेल्दी रख सकती हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर नीतिका कोहली ने इस बारे में जानकारी दी है।

नीम की पत्तियों का ऐसे करें इस्तेमाल

does ayurveda help in skin care

स्किन केयर के लिए नीम (नीम फेस पैक) बहुत अच्छा होता है। कई फेश वॉश और फेस पैक्स में भी नीम का इस्तेमाल किया जाता है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को इंफेक्शन्स से बचाते हैं। जब हमारे शरीर में टॉक्सिन्स मौजूद होते हैं, खून साफ नहीं होता है तो भी त्वचा पर इसका असर दिखाई देने लगता है। खासकर, गर्मी के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए आपको नीम के पत्तों को उबालकर इस ड्रिंक को पीना है। 4-5 नीम की पत्तियां लें। इन्हें 2 कप पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए, तो इसे छान लें। इस ड्रिंक में दिन में 2 बार पिएं। स्किन चमकदार होगी और शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकलेंगे।

यह भी पढ़ें-Expert Tips: महिलाओं की 7 समस्‍याओं का 1 इलाज हो सकता है अजवाइन का पानी

ऑयल पुलिंग

skin care for summer time

एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए ऑयल पुलिंग करनी चाहिए। मुंह में तेल भरकर कुल्ला करने से बॉडी डिटॉक्स होती है और चेहरे पर चमक आती है। मुंह में मौजूद बैक्टीरिया भी इससे दूर होते हैं। इसके लिए नारियल तेल,तिल का तेल या जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

त्वचा पर लगाएं कच्चा दूध

गर्मियों में हीट का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। इसकी वजह से त्वचा पर दाने होने लगते हैं। कई बार त्वचा में बर्निंग सेंसेशन महसूस होता है और त्वचा लाल हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर कच्चा दूध लगाना फायदेमंद होता है। स्किन रिलैक्स होती है।

यह भी पढ़ें- Step By Step Skin Care : ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।