herzindagi
basic skin care routine

Step By Step Skin Care : ऐसे रखेंगी त्वचा का ख्याल तो चेहरा दिखेगा लंबे समय तक जवां

स्किन केयर करने के लिए अपनी त्वचा के सही टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-18, 15:10 IST

महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखना काफी पसंद करती हैं। वे हर मुमकिन कोशिश करती हैं, जिससे उनकी त्वचा हमेशा सुन्दर और जवां नजर आए। महंगे स्किन केयर की बात हो या फिर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट, अपनी स्किन को खूबसूरत दिखाने के लिए वे हर तरह की कोशिश करती हैं।

वहीं कई महिलाएं इंटरनेट की मदद से स्किन केयर प्रोडक्ट्स तो सही खरीद लेती हैं,लेकिन उन प्रोडक्ट्स को उनकी त्वचा के हिसाब से कब और किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी जानकारी उनको नहीं होती है।अगर आप भी उन्हीं महिलाओं का हिस्सा हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आपको स्किन केयर करते समय किन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां नजर आए।

 

स्टेप 1 : क्लींजिंग

cleansing

सुबह उठते ही सबसे पहले आपको अपना चेहरा फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी अच्छे ब्रांड का फेस वॉश चुन सकती हैं। अगर आपकी त्वचा ड्राई या सेंसिटिव है तो आप क्लींजिंग मिल्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : क्या आप जानती हैं कि फेशियल के बाद चेहरा साबुन से क्यों नहीं धोना चाहिए?

स्टेप 2 : टोनर 

toner

टोनर आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकता है तथा उन पोर्स में मौजूद गन्दगी को भी साफ करने में मदद करता है। टोनर के लिए आपको ज्यादा मेहनत  करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप टोनर के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्टेप 3 : ट्रीटमेंट 

treatment

अगर आपके चेहरे पर किसी तरह का पिम्पल तथा कोई मार्क है तो आपको उसके लिए ट्रीटमेंट की सख्त जरूरत है। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और खुद कोई भी ऐसे ही किसी के कहने पर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।

स्टेप 4 : मॉइस्चराइज

moisturiser

इसके लिए आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई भी अच्छे ब्रांड का मॉइस्चराइजर इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें ताकि आपको क्रीम मॉइस्चराइजर की चिपचिप का सामना न करना पड़े।

यह विडियो भी देखें

स्टेप 5 : आई क्रीम 

undereye cream

चेहरे के हिसाब से आंखों के नीचे की त्वचा बेहद कोमल होती हैं। इसलिए इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड की अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करें ताकि आप डार्क सर्कल्स जैसी प्रॉब्लम्स से राहत पा सकें।

इसे भी पढ़ें : Face Pack To Reduce Pigmentation : पिगमेंटेशन को कम कर सकता है आलू से बना ये फेस पैक

स्टेप 6 : एस.पी.एफ

sunscreen

एस.पी.एफ माने सनस्क्रीन, इसका इस्तेमाल करना उतना ही जरूरी होता है जितना कि सांस लेना। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपकी त्वचा के ऊपर एक कवच का काम करता है और आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाता है।

 

इसी के साथ अगर आपको ये आसान सा स्किन केयर रूटीन और उससे जुड़ी सभी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।