herzindagi
how to look 10 years younger

50 की उम्र में दिखेंगी 40 की, Morning Skin Care Routine में शामिल कर लें यह 1 चीज

50 की उम्र में दिखें 40 की! जानें शहनाज हुसैन से मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में कौन-सी एक चीज शामिल करने से त्वचा बनेगी जवां और ग्लोइंग। होमरेमेडी अपनाएं और यूथफुल लुक पाएं। 
Editorial
Updated:- 2025-09-12, 13:42 IST

उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं को अपनी त्‍वचा का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए क्‍योंकि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती त्‍वचा में ढेरों बदलाव नजर आने लग जाते हैं। खासतौर पर अगर आपकी उम्र 50 या इससे अधिक है, तो त्‍वचा को पर्याप्‍त मॉइस्‍चराइजर और हाइड्रेशन की आवश्‍यकता होती है। इसलिए जरूरी है कि आप एक सही Skin Care Routine को फॉलो करें। हालांकि, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने लिए वक्‍त निकालना चुनौतिपूर्ण हो चुका है, मगर बढ़नी उम्र में भी यूथफुल नजर आना है तो आपको अपनी स्किन पर ध्‍यान देना होगा।

कुछ महिलाएं तो इस बात को लेकर भी बहुत ज्‍यादा कॉन्शियस होती हैं, कि वह हमेशा अपनी उम्र से कम से कम 10 वर्ष छोटी नजर आएं। इसलिए हमने इस विषय पर खासतौर पर प्रसिद्ध ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन से बात की। वह कहती हैं, "बाजार में बहुत सारे एंटी एजिंग प्रोडक्‍ट्स आ रहे हैं। मैं यह नहीं कहती हूं कि आप उनका इस्‍तेमाल करना बंद कर दें, मगर उसके साथ-साथ अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजों को शामिल करें, जो आपकी त्‍वचा जवां और तरोताजा बनाए रखे।"

शहनज हुसैन यह भी कहती हैं कि अगर मॉर्निंग स्किन केयार रूटीन में ही हम कुछ बदलाव कर लें, तो हमें काफी फायदा होगा। वह कहती हैं, "विटामिन-ई त्‍वचा के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है। सुबह उठते ही आप स्किन को यदि इसकी एक डोज दे-दें तो पूरा दिन आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।" शहनाज हमें विटामिन-ई का त्‍वचा पर सही इस्‍तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं।

इसे जरूर पढ़े- Homemade Anti-Aging Cream: घर पर तैयार करें सस्ती और असरदार एंटी एजिंग क्रीम, चेहरे की बढ़ेगी खूबसूरती

यह विडियो भी देखें

Vitamin-E एंटी एजिंग ब्‍यूटी मसाज क्रीम

घर में आप बाजार जैसी क्रीम बनाना चाहें, तो यह मुश्किल है। इसलिए आप रोज अपने चेहरे के लिए ताजी क्रीम बना सकती हैं। और इसके लिए आपको केवल दो सामग्रियों की आवश्‍यक्‍ता होगी:

  • दूध
  • विटामिन -ई कैप्‍सूल

aging skin care routine

फेस क्रीम बनाने की विधि

बस 1 चम्‍मच कच्‍चा दूध लें और उसमें 1 कैप्‍सूल विटामिन-ई मिक्‍स करें। इसस क्रीम जैसा एक मिश्रण तैयार हो जाएगा। आप इसे चेहरे पर लगाएं और अच्‍छी तरह से चेहरे की मसाज करें। कम से कम 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें और 1 घंटे के लि इस मिश्रण को चहरे पर लगाकर छोड़ दें। फिर आप पानी या आपकी स्किन को सूट करने वाले फेसवॉश से चेहरे को साफ कर सकती हैं। इस विधि से आप यदि रोज इस नुस्‍खें को अपनाती हैं, तो आप 50 वर्ष की उम्र में भी 40 की नजर आएंगी।

Expert-Quote on beauty

त्‍वचा के लिए विटामिन-ई फायदे (Vitamin-E For Glowing Skin In The Morning)

त्‍वचा के लिए विटामिन-ई वह पोषक तत्‍व है, जो त्‍वचा को डीप नरिशमेंट देने के साथ-साथ क्षतिग्रस्‍त त्‍वचा को रिपेयर भी करता है। इससे त्‍वचा को कई लाभ हो सकते हैं-

  • बढ़ती उम्र में त्‍वचा को सूर्य की यूवी किरणों से बचाना अति आवश्‍यक है। ऐसे में आप यदि सुबह ही चेहरे पर विटामिन-ई ऑयल मसाज करती हैं, तो यह आपकी त्‍वचा पर एक सुरक्षा कवच बना देता है, इससे आपकी त्‍वचा को इन किरणों से पहुंचने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
  • विटामिन-ई एक बहुत ही प्रभावशाली एंटीऑक्‍सीडेंट है। यह त्‍वचा का फ्री रेडिकल्‍स से होने वाले नुकसान से बचाता है। इतना ही नहीं, यह आपके डैमेज स्किन सेल्‍स को भी रिपेयर करता है।
  • विटामिन-ई आपकी त्‍वचा को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। इतना ही नहीं, त्‍वचा को डीप मॉइस्‍चराइज और हाइड्रेट करने के लिए भी विटामिन-ई बेस्‍ट है।
  • बढ़ती उम्र में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत स्किन पोर्स के बड़े होने से होती है। ऐसे में अगर आप रोजाना चेहरे की विटामिन-ई से मसाज करती हैं तो स्किन पोर्स साइज कम हो जाता है। इससे आपकी त्‍वचा में कसाव भी आता है।

इसे जरूर पढ़े- 30+ महिलाओं के लिए 5 बेस्ट Anti Ageing Cream, ताकि आप दिखें फॉरएवर यंग

 

best natural skin care tips for aging skin

नोट- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए नुस्‍खे का प्रयोग करने से पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, साथ ही किसी स्किन केयर विशेषज्ञ से सलाह भी ले लें।

नई-नई ब्‍यूटी टिप्‍स और होम रेमेडीज जानने के लिए हरजिंगदी देखती रहे हैं। इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट बॉक्‍स में अपनी राय हमें बताएं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।