herzindagi
these  mistakes after returning home from heat

तेज धूप से आने के बाद गलती से भी न करें ये 5 काम

अक्सर गर्मियों के मौसम में धूप से आने के बाद हम कुछ गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से बीमार पड़ जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 16:14 IST

भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हर तरह बस एक ही पुकार है हाय गर्मी! वहीं इस मौसम में बीमार पड़ने की खूब संभावना रहती है। सबसे ज्यादा लू का खतरा बना रहता है। लोग इससे बचने के लिए पूरी सावधानियां बरतते हैं लेकिन अक्सर धूप में से आने के बाद कुछ ऐसी  गलतियों करते हैं जिसकी वजह से वह बीमार पड़ जाते हैं। आइए जानते हैं हमें धूप से आने के बाद किन गलतियों से बचना चाहिए।

तेज धूप से आने के बाद गलती से भी न करें ये 5 काम

bath

  • तेज धूप से आने के तुरंत बाद ही ठंडा पानी पीने से बचें,ऐसा करने से आपके शरीर का तापमान गड़बड़ा जाता है जिसके कारण आपकी तबियत बिगड़ सकती है। ऐसे में  पहले बॉडी टेंपरेचर को रूम टेंपरेचर के बराबर आने का इंतजार करें। और कोशिश करें कि आप ठंडा पानी पीने के बजाए घड़े का या नॉर्मल पानी पिएं।
  • धूप से आने के बाद अक्सर लोग ठंडे पानी से नहाने लगते हैं लेकिन यह भी करने से बचना चाहिए,इससे सर्द-गर्म हो सकता है। इसके कारण आपको बुखार या जुकाम की समस्या हो सकती है। मांसपेशियों में अकड़न की समस्या बढ़ सकती है।
  • कई लोग धूप से आने के बाद एसी वाले कमरे में बैठना पसंद करते हैं ऐसा करने से भी बचना चाहिए। इससे भी आपको सर्दी जुकाम या बुखार की समस्या हो सकती है। पहले खुद को नॉर्मल करें उसके बाद ही ठंडे तापमान वाले कमरे में बैठें।
  • धूप से आने के बाद तुरंत खाना खाने से बचना चाहिए,इससे डायरिया की समस्या हो सकती है। बेहतर होगी कि आप रिलैक्स करें,पसीना सूखने दें इसके बाद ही कुछ खाएं। साथ ही फ्रिज का रखा खाना खाने से बचें।

यह भी पढ़ें-दिमाग को ताकतवर बनाती हैं रोजमर्रा की ये आदतें

sit in ac after heat

  •  कुछ लोग धूप से आकर इतने ज्यादा थक जाते हैं कि वह सीधा खाए पिए बिना सोना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करने से डिहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में आप खुद को रिलैक्स करें, अच्छी तरह से खुद को हाइड्रेट करें इसके बाद ही सोएं।

यह भी पढ़ें-पेट से जुड़ी सभी दिक्कतें होंगी कम, इन 5 आदतों को बनाएं रूटीन का हिस्सा

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।