herzindagi
image

शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आज से ही करें ये 7 काम

सेहतमंद रहने के लिए, शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होना और गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल सही होना जरूरी है। इसके लिए, डाइट और  लाइफस्टाइल में एक्सपर्ट के बताए इन बदलावों को जरूर करें।
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 19:20 IST

हमारे शरीर में गुड और बैड दोनों तरह के कोलेस्ट्रॉल मौजूद होते हैं। गुड कोलेस्ट्रॉल जहां शरीर के लिए जरूरी होता है। हाई डेंसिटी लाइपोप्रोटीन (HDL) कोलेस्ट्रॉल को गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है और यह दिल के लिए जरूरी होता है। वहीं, बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल (LDL) का अधिक होना, दिल पर बुरा असर डाल सकता है। इसकी वजह से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। गुड कोलेस्ट्रॉल, ब्लड से बैड कोलेस्ट्रॉल को हटाने का भी काम करता है और यह सेल्स के बनने के लिए भी जरूरी होता है। जब शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, तो हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। ऐसे में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए, डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव जरूरी हैं। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए के लिए आज से ही करें ये 7 काम (How to reduce LDL and increase HDL?)

cooking oil can make you fat

  • प्रोसेस्ड वेजिटेबल ऑयल और ट्रांस फैट को अवॉइड करें। इससे बैड कॉलेस्ट्रॉल बढ़ता है और दिल की बीमारी हो सकती है। इसकी जगह डाइट में घी या कोल्ड प्रेस्ड ऑयल को शामिल करें। इससे शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल यानी एचडीएल बढ़ता है।
  • फाइबर रिच फूड्स को डाइट में शामिल करें। सब्जियां, फल, ओट्स और साबुत अनाज में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। ये बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए जरूरी है।
  • खाने के बाद एक जगह बैठे रहना भी शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल लेवल पर असर डाल सकता है। इसलिए, खाने के बाद कम से कम 15 मिनट वॉक करें। इससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बैलेंस होता है और फैट स्टोरेज कम होती है।

यह भी पढ़ें- नसों में जमे गंदे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालेगा लहसुन, इस तरह करें इस्तेमाल

fasting to reduce bad cholesterol

  • हफ्ते में 1-2 बार, 12-14 घंटे की फास्टिंग करें। इससे फैट मेटाबॉलिज्म और गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार होता है।
  • स्मोकिंग न करें। इसका फेफड़ों पर बुरा असर होता है, कैंसर का खतरा बढ़ता है और शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है।
  • हेल्दी फैट्स जैसे भीगे हुए नट्स को डाइट में शामिल करें। इससे गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है।

यह विडियो भी देखें

 

यह भी पढ़ें- नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं ये 4 मसाले, इस तरह करें इस्तेमाल

 

सेहतमंद रहने के लिए, शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का कम होना और गुड कोलेस्ट्रॉल का सही होना जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।