herzindagi
how to include lord ganesha favourite durva grass in diet for health benefits

भगवान गणेश की प्रिय दूर्वा घास को इन 3 तरीकों से करें डाइट में शामिल, मिलेंगे अनगित फायदे

भगवान गणेश पर दूर्वा घास अर्पित की जाती है। यह शुभ फल देती है। लेकिन इसके साथ ही, इसे एक्सपर्ट के बताए तरीके से डाइट में शामिल कर आप सेहत से जुड़े फायदे भी पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-11, 13:10 IST

गणेश चतुर्थी के साथ बप्पा का आगमन हो चुका है। बप्पा सुख-समृध्दि लेकर आते हैं और भक्त बप्पा को उनकी सारी प्रिय चीजें अर्पित करते हैं। गणपति को दूर्वा घास बहुत पसंद है। मान्यता है कि गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह औषधीय गुणों से भरपूर होती है। दूर्वा घास को कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है। दूर्वा घास का इस्तेमाल, कई बीमारियों से राहत पाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसे 3 तरीकों से डाइट में शामिल कर आप पूरा लाभ पा सकती हैं। इसे खाने के सही तरीके के बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर दीक्षा भावसार दे रही हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।

दूर्वा घास को इन तरीकों से करें डाइट में शामिल ( How do you eat Durva grass)

what are the health benefits of durva

  • एक्सपर्ट का कहना है कि दूर्वा का जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है। मुट्ठी भर दूर्वा घास को अच्छे से साफ करें। इसका एक पेस्ट बना लें। अब इसमें पानी की कुछ बूंदे मिलाएं।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच इस पेस्ट को मिलाएं। इसे रोजाना पीने से शरीर को ताकत मिलती है और इम्यूनिटी मजबूत होती है।
  • इस जूस को पीने के 3 घंटे बाद तक कुछ भी और न खाएं और पिएं। इस जूस को पीने से शरीर में जमा गंदगी बाहर निकलती है।
  • इस घास को सुखाकर आप इसका पाउडर भी बना सकती हैं। इस पाउडर को शहद के साथ मिलाएं और इसे पानी के साथ लें।
  • इसके अलावा आप सेहतमंद रहने के लिए दूर्वा घास को 1 कप पानी में भिगोएं। इसे आपको रातभर भिगोना है। अगली सुबह इसे 3-5 मिनट उबालें और छानकर पी लें।

यह भी पढ़ें- सेहत का खजाना है मोरिंगा, इस तरह खाने से मिलेगा ज्यादा फायदा

दूर्वा घास के फायदे (Durav Grass Health Benefits)

durva grass jucide

  • दू्र्वा घास की प्रकृति ठंडी होती है और इसे पचाना भी आसान होता है।
  • दूर्वा से वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
  • यह स्किन के लिए अच्छी होती है और इससे ब्लड शुगर लेवल भी मैनेज होता है।
  • पीरियड क्रैम्प्स और यूटीआई को कम करने में भी यह घास मदद करती है।
  • इससे अल्सर, एसिडिटी और पेट दर्द में भी आराम मिलता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद में गिलोय को माना जाता है अमृत, यह है खाने का सही तरीका

 

भगवान गणेश की प्रिय घास दूर्वा, सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसे एक्सपर्ट के बताए तरीकों से डाइट में शामिल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।