खून बढ़ाने के लिए लेती हैं आयरन की गोली ? इन 3 बातों को नजरअंदाज किया तो नहीं मिलेगा फायदा

खून की कमी है और आयरन की गोली लेती हैं, तो आप इन तीन गलतियों को न दोहराएं,वरना आप चाहे कितनी भी आयरन की गोली ले लें, आपको फायदा नहीं होगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-21, 16:20 IST
image

महिलाओं को अक्सर खून की कमी का सामना करना पड़ता है। खून की कमी से होने वाली बीमारी को हम एनीमिया के नाम से जानते हैं। खून शरीर के लिए जरूरी है क्योंकि इसकी कमी से शरीर को सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, जिससे थकान, सांस लेने में परेशानी सहित और भी कई गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए अक्सर डॉक्टर आयरन स्पलीमेंट्स लेने की सलाह देते हैं। अयरन की गोलियां अगर आप सही तरीके से नहीं लेती हैं, तो इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाएगा। कई बारहमारी छोटी -छोटी गलतियां आयरन के अवशोषण में बाधा बन जाती हैं, फिर आप चाहे जितनी मर्जी गोली खाएं, आपको फायदा नहीं मिलेगा। इस बारे में Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist, MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi), MBBS (Lady Harding Medical College, Delhi) Founder of “SabkiSehat health campaign” जानकारी दे रही हैं।

आयरन की गोली खाते वक्त न करें ये 3 गलतियां

आयरन की गोली खाने के साथ कभी न लें। हमेशा आयरन की गोली को खाने के 1 घंटे बाद लेना सबसे अच्छा माना जाता है।पेट में एसिड का स्तर सही होता है, जो आयरन के बेहतर अवशोषण में मदद करता है। हालांकि ऐसा करने से कुछ लोगों को नौजिया हो सकता है। ऐसे में आप भोजन के साथ ले सकती हैं।


आयरन के अवशोषण को बढ़ाने के लिए आप साथ में विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करें। विटामिन सी के साथ आयरन लेने से शरीर इसे आसानी से सोखता है। आप नींबू पानी, संतरे का जूस या खट्टा फल के साथ आयरन की टैबलेट लें।

यह भी पढ़ें-सावन में रख रही हैं फास्ट? इन 5 गलतियों से बचें

iron suppliments

और सबसे जरूरी बात कि अक्सर लोग आयरन और कैल्शियम की गोली साथ में लेते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। कैल्शियम आयरन के अवशोषण को गंभीर रूप से बाधित करता है। जब आप आयरन की गोली ले रही हों, तो उस समय के आसपास दूध, दही पनीर या कोई भी डेयरी उत्पादों का सेवन न करें। इनमें कैल्शियम होता है।

यह भी पढ़ें-इस साल मां बनने की कर रही हैं प्लानिंग? आज ही से डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP