herzindagi
how to reduce pms

PMS से हैं परेशान? इन 3 हर्ब्स की लें मदद

पीएमएस, महिलाओं के शरीर में पीरियड्स से पहले नजर आने वाले लक्षणों को कहा जाता है। इसे कम करने के लिए कुछ हर्ब्स फायदेमंद है। इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 15:44 IST

पीरियड्स शुरू होने से पहले और इस दौरान, महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हार्मोन्स में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर कई तरह से नजर आने लगता है। यहां तक कि इस समय पर मूड में भी कई बदलाव दिखाई पड़ते हैं। प्री मेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम यानी पीएमएस, महिलाओं के शरीर में पीरियड्स से पहले नजर आने वाले लक्षणों को कहा जाता है। शरीर में दर्द, एनर्जी की कमी, थकान महसूस होन, मूड स्विंग होना वगरैह पीएमएस के लक्षण हो सकते हैं। इसे कई बार लड़कियां PMSing भी कह देती हैं। इन लक्षणों को कम करने में कुछ हर्ब्स आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 3 हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं। यह जानकारी दिलराज प्रीत कौर दे रही हैं। वह हार्मोनल हेल्थ कोच और इंटरनेशल योगा टीचर हैं।

पीएमएस को कम करने में मदद करता है केसर

saffaron to control pms symptoms

केसर पीएमएस के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है। यह शरीर में हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखता है, जिससे पीएमएस के लक्षण और पीरियड्स के दौरान दर्द व ऐंठन को दूर करने में मदद मिलती है। अगर आपको पीएमएस में क्रेविंग्स, चिड़चिड़पन, दर्द और एंग्जायटी जैसी समस्या होती है, तो इसका सेवन जरूर करें। पीरियड्स शुरू होने से कुछ दिन पहले, केसर और काली किशमिश को भिगोकर इसका पानी पिएं। आपको फायदा होगा।

पीएमएस में राहत देगी हल्दी

turmeric for pms

हल्दी हमारे किचेन में मौजूद एक गुणकारी मसाला है। पीएमएस के लक्षणों को कम करने के लिए आप पानी में हल्दी की कुछ मात्रा को उबालकर इसका सेवन कर सकती हैं। इसमें मौजूद करक्यूमिन दर्द को कम करता है। साथ ही इससे मूड भी अच्छा होता है। जिन महिलाओं को पीएमएस में मूड स्विंग्स परेशान करते हैं, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए। इससे ब्लोटिंग और सूजन भी कम होती है।

यह भी पढ़ें- पीरियड्स शुरू होने से कुछ दिन पहले ब्रेस्‍ट और पेट में होता है दर्द तो ये उपाय अपनाएं

यह विडियो भी देखें

पीएमएस में खाएं अश्वगंधा

अश्वगंधा एक गुणकारी आयुर्वेदिक हर्ब है। यह शरीर से तनाव को करने में मदद करता है। यह हार्मोन्स को भी संतुलित करता है। पीएमएस के दौरान कई बार महिलाओं को ठीक से नींद नहीं आती है, चिड़चिड़ापन महसूस होता है, ऐसे में अश्वगंधा का सेवन फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें- शरीर में बढ़ गया है एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल? डाइट में करें ये बदलाव

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।