herzindagi
yoga for reproductive health hindi

महिलाओं की रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ को दुरुस्‍त रखते हैं ये योग

योग की मदद से आप हार्मोनल या रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ से जुड़ी अन्य समस्‍याओं को कम कर सकते हैं। इसलिए हम आपको कुछ बेस्‍ट योगासन के बारे में बता रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-28, 18:28 IST

योग हमारी प्राचीन, पारंपरिक प्रथा है जो मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक कल्याण सहित सभी पहलुओं को संबोधित करती है। योगिक तकनीकों में आसन, प्राणायाम और ध्यान अभ्यास शामिल हैं। सभी प्रकार के शरीर के लिए उपयुक्त, प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी फिट रहने एवं मां को अपने बच्चे के साथ जुड़ने के लिए योग एक्‍सरसाइज का एक सौम्य रूप है।

योग के लाभ

आकार में रखने के लिए योग एक प्रकार की एक्‍सरसाइज है और सभी के लिए उपयुक्त है। हालांकि, इनको करना बेहद आसान है लेकिन यह शक्तिशाली है। सुखासन, वज्रासन, बद्धकोणासन और अन्य आसन हार्मोनल या रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ से जुड़ी अन्य समस्‍याओं को कम कर सकते हैं। आज हमारे एक्‍सपर्ट अक्षर योग संस्थान, हिमालय योग आश्रम, विश्व योग संगठन के संस्थापक, योग और आध्यात्मिक नेता हिमालयन सिद्ध अक्षर जी कुछ ऐसे योगासन के बारे में बता रहे हैं जो महिलाओं की रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ को दुरुस्‍त रख सकते हैं।

1. मंडुकासन

Mandukasana for reproductive health

  • इसे करने के लिए वज्रासन में बैठ जाएं।
  • बाजुओं को सामने फैलाएं।
  • अंगूठे को हथेलियों में मोड़ें, बाकी चार उंगलियों को उसके ऊपर लपेटें और मुट्ठी को गोल करें।
  • बाजुओं को कोहनी से मोड़ें, मुट्ठियों को नाभि के ऊपर रखें।
  • ऊपरी शरीर को मोड़ें और निचले शरीर के ऊपर रखें।
  • गर्दन को स्ट्रेच करें और आंखों को सामने की ओर केंद्रित करें।

इसे जरूर पढ़ें:रिप्रोडक्टिव हेल्थ का रखिए खयाल, इन चीजों से रहें बिल्कुल दूर

2. प्रसारित पदोत्तानासन

Prasarita Padottanasana

  • पैरों को अंदर की ओर करते हुए उंगलियों के साथ समानांतर रखते हुए फैलाएं।
  • घुटने सीधे रहने चाहिए।
  • हथेलियों को कंधों के नीचे रखते हुए लाएं।
  • जमीन को छूने की कोशिश के लिए सिर नीचे करें।
  • पीठ को यथासंभव सीधा रखें।
  • 30 सेकंड के लिए 3 सेट तक दोहराएं।

3. बद्ध कोणासन

Baddha Konasana for reproductive health

  • इसकी शुरुआत दंडासन से करें।
  • पैरों को मोड़ते हुए तलवों को आपस में मिला लें।
  • एड़ी को पेल्विक की ओर ऊपर उठाएं।
  • घुटनों को आराम से नीचे करें।
  • सांस को बाहर छोड़े और 15 से 20 सेकंड के लिए इस स्थिति को बनाए रखें।
  • इसे 3 या अधिक बार दोहराएं।

4. कलियासन

Kaliasana for reproductive health

  • पैर की उंगलियों को बाहर की ओर झुकाकर, पैरों को थोड़ा ज्‍यादा फैलाएं।
  • पीठ को सीधा रखें।
  • फिर स्क्वाट करें।
  • बाजुओं को ऊपर उठाते समय सुनिश्चित करें कि वे कंधों के समानांतर हो।
  • कोहनियां मुड़ी हुई और हथेलियां आसमान की ओर होनी चाहिए।

5. बालासन

Balasana for reproductive health

  • मैट पर घुटने टेकें और घुटनों को एक आरामदायक दूरी पर फैलाकर एड़ी पर बैठें।
  • सांसलें और हाथों को सिर के ऊपर उठाएं।
  • सांस छोड़ें और हथेलियों को फर्श पर रखते हुए ऊपरी शरीर को आगे की ओर झुकाएं।
  • पेल्विक को एड़ी पर आराम से रखें।
  • सुनिश्चित करें कि पीठ सीधी हो।
  • घुटनों के या हिप्‍स के नीचे आवश्यकता पड़ने पर कंबल रखें।

6. प्राणायाम और ध्यान

Anulom Vilom for reproductive health

प्राणायाम तकनीक जैसे कपालभाति (अन्तर कुम्भक और बहिर कुम्भख में किया जाता है), अनुलोम विलोम, भस्त्रिका आदि इम्‍यूनिटी को बढ़ावा देते हैं और शरीर में नाड़ियों को साफ करते हैं। यह तनाव से राहत देते हैं और तनाव हार्मोन को कम करके पैरासिम्पेथेटिक तंत्रिका तंत्र को लाभ पहुंचाते हैं। तनाव खराब स्वास्थ्य जैसे रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ और हार्मोनल समस्‍याओं के लिए मेन ट्रिगर्स में से एक है और योग का अभ्यास करने से महिलाओं को समग्र स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें:महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम के लिए लाभदायक हैं ये योगासन

आप भी इन योग की मदद से अपने रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ को सही रख सकती हैं। अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।