herzindagi
stretching to avoid winter lazines

सर्दियों में इन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के साथ करें दिन की शुरुआत, दूर होगा आलस

सर्दियों का मौसम आलस भरा होता है। ऐसे में आप इन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल करके खुद को एक्टिव रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-29, 14:33 IST

Exercise To Avoid Laziness: सर्दियों के मौसम में हम सभी आलस से भरे रहते हैं। इस मौसम में सुबह लेट तक सोनी को दिल करता है हर वक्त रजाई में रहना अच्छा लगता है। इसके चलते कई बार हमें कुछ काम में देरी भी हो जाती है। अक्सर हम अपने ऑफिस या कॉलेज  के लिए भी लेट हो जाते हैं। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में इसी तरह के आलस के शिकार हो जाते हैं तो आज हम आपको चार ऐसे एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जैसे मॉर्निंग में करने से आप दिन भर एक्टिव बने रहेंगे।

आलस दूर करने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज

shoulder stretching

शोल्डर स्ट्रेच

सबसे पहले शोल्डर स्ट्रेच करें। इससे शोल्डर की फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है जिससे आपके हाथों की मांसपेशियां एक्टिव हो जाती है और आपको काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं।यह एक्सरसाइज आप बेड पर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए करना यह होगा कि आप अपने कंधे को बिल्कुल सीधा रखें अपने दाहिने हाथ के बाजू को ऊपर की ओर उठाएं और सीधा कर लें। अब बाएं हाथ से दाहिने हाथ के बाजू को पकड़े और इन्हें अपने बाएं ओर खींचते हुए चेस्ट के पास लाएं। इसी तरह लगभग 30 सेकंड तक होल्ड करें दूसरे बाजू के साथ भी ऐसा भी करें।

पैरों को स्ट्रेच करें

अब पैरों की स्ट्रेच एक्सरसाइज करें। इसके लिए दीवार पर दोनों हाथों को बिल्कुल छाती के सामने टीका लें। फिर दाएं पैर पर शरीर का भार रखते हुए बाएं पैर को उठाएं। घुटनों के पास से मोड़ते हुए एड़ी को कूल्हे के पास तक ले जाएं, फिर पैर को नीचे कर लें। इसी तरह दूसरे पैर के साथ भी करें।

यह भी पढ़ें-जानिए क्या होती हैं वेट लॉस गमीज

कॉफ स्ट्रेच करें

low angle woman resting after running

कॉफ स्ट्रेच करने से पैरों में ब्लड फ्लो बढ़ता है। मांसपेशियां एक्टिव हो जाती है। इसे करने के लिए अपने हथेलियां को दीवार पर टिकाएं और बिल्कुल सीधे खड़ी हो जाएं। पैरों को बिल्कुल स्ट्रेट रखें और अपनी दोनों एड़ियों पर खड़े रहें। अब हथेलियां पर भार देते हुए आगे की ओर आएं और अपने छाती को दीवार से सटाएं। 30 सेकंड तक इसी पोजीशन में बने रहें फिर सीधी हो जाएं। उचित परिणाम के लिए 3 से 5 बार दोहराएं। (फिट रहने के लिए आलिया भट्ट करती हैं  ये पोज)

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-एसिडिटी से राहत पाने के लिए ट्राई करें ये आसन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।