जंप स्क्वॉट्स करते हुए इन छोटी-छोटी गलतियों से लग सकती है चोट

जंप स्क्वॉट्स रूटीन वर्कआउट में इंटेसिटी बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन अगर इसे करते हुए कुछ गलतियां की जाएं तो इससे आपको चोट भी लग सकती हैं।
image

वर्कआउट करते हुए हम सभी स्क्वॉट्स को जरूर करती हैं। लेकिन अगर आप अपने वर्कआउट रूटीन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हैं तो ऐसे में जंप स्क्वॉट्स करने पर विचार करें। जंप स्क्वाट्स उन किलर एक्सरसाइज में से एक है जो आपको कुछ ही सेकंड में ऐसा महसूस कराती है कि आप कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसे आप अपने लेग डे से लेकर HIIT के दौरान शामिल कर सकती हैं। चूंकि इसमें आपको जंप करना होता है, इसलिए थोड़ा अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत होती है। किसी भी अन्य

एक्सरसाइज की तरह अगर जंप स्क्वाट्स को गलत तरीके से किया जाता है तो इससे आपको चोट लग सकती है। यकीनन आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगी। इससे आपको घुटने के दर्द से लेकर पीठ के दर्द तक, यहां तक कि इंजरी भी हो सकती है। इसलिए यह विशेष रूप से सलाह दी जाती है कि जंप स्क्वाट्स करते समय आप छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें और कुछ गलतियों से बचें। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर, फिटनेस एक्सपर्ट और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको बता रहे हैं कि जंप स्क्वाट्स करते समय आपको किन-किन गलतियों से बचना चाहिए-

खराब पोश्चर होना

Incorrect jump squat technique

जब आप जंप स्क्वाट्स करते हैं तो उस दौरान आपका पोश्चर काफी मायने रखता है। कई बार लोग कूदते समय अपनी पीठ को झुकाते या हल्का झुकते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपकी पीठ के निचले हिस्से पर दबाव पड़ सकता है। इसलिए, पीठ दर्द से बचने के लिए आपको अपनी छाती को ऊपर, कंधों को पीछे और कोर को पूरे समय एक्टिव रखना चाहिए। इससे आपकी रीढ़ अधिक सुरक्षित स्थिति में रहती है।

इसे भी पढ़ें: वर्कआउट के लिए नहीं मिलता है वक्त, किचन में ही करें ये 3 एक्सरसाइज

बहुत ज़्यादा कूदना

कई बार यह भी देखने में आता है कि जब लोग जंप स्क्वाट्स करते हैं तो उस समय बहुत ज़्यादा जोर से कूदने की कोशिश करते हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं माना जाता, क्योंकि इससे आपका बॉडी फ़ॉर्म बिगाड़ सकता है। बॉडी फॉर्म बिगड़ने से चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, इससे आपको घुटने या कमर में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

सॉफ्टली लैंड न करना

How to avoid jump squat injuries

कई बार जब जंप स्क्वाट्स किया जाता है तो लोग वापिस आते हुए भी बहुत जोर देते हैं। वे तेजी से अपने पैरों को ज़मीन पर पटकते हैं। हालांकि, ऐसा करने का अर्थ है कि आप अपने घुटनों और जोड़ों पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल रहे हैं। जब घुटनों और टखनों पर अनावश्यक तनाव पड़ता है, तो इससे जोड़ों में दर्द हो सकता है। इसलिए, हमेशा थोड़ा धीरे से वापिस आने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र में भी दिखेंगी फिट और चेहरे पर रहेगा नूर, अपनाएं 10 मिनट का रूटीन

घुटने अंदर की ओर मोड़ना

यह जंप स्क्वाट्स करते हुए की जाने वाली आम गलती है। अमूमन यह देखने को मिलता है कि जब आप जंप स्क्वाट्स करते हैं तो इस दौरान आपके घुटने अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। हालांकि, इसका सीधा अर्थ यह है कि आप अपने जोड़ों, खासकर अपने घुटनों पर बहुत ज़्यादा दबाव डाल रहे होते हैं। लगातार अगर यह गलती की जाए तो इससे आपको घुटने में दर्द की समस्या हो सकती है या फिर चोट भी लग सकती है। इसलिए, पूरे मूवमेंट के दौरान अपने घुटनों को अपने पैर की उंगलियों के साथ एलाइन रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP