कैंपिंग पर जाने का है मन तो इन चीजों को जरूर रखें अपने साथ

अगर आप कैंपिंग पर जाने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को अपने साथ जरूर रखना चाहिए। जिससे आपको कैंपिंग के दौरान परेशानी ना हो।

Travel Tips and Review

कई बार हम सभी अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से एक ब्रेक चाहते हैं और कुछ एडवेंचर्स करने का प्लॉन करते हैं। ऐसे में कैंपिंग करना यकीनन अच्छा विचार हो सकता है। यूं तो हम सभी ट्रिप पर जाते समय सही तरह से पैकिंग करना बेहद जरूरी होता है। लेकिन जब बात कैंपिंग पर जाने की हो तो पैकिंग पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।

अगर आपके पास जरूरी सामान होता है तो ऐसे में कैंपिंग करना काफी आसान हो जाता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी होता है कि आप कैंपिंग पर जाने से पहले एक चेकलिस्ट बनाएं और उसके अनुसार ही पैकिंग करें। कैंपिंग के लिए जरूरी चीजें वर्ष के समय और स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एसेंशियल चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको कैंपिंग पर जाने से पहले अपने साथ जरूर रखना चाहिए-

जरूर रखें टैंट

camping accessories

जब आप कैंपिंग पर जा रही हैं तो अपने साथ टैंट जरूर रखें। आपको मार्केट में कई साइज के टैंट मिलते हैं। लेकिन जब भी आप टैंट खरीदें तो कोशिश करें कि आप ऐसा टैंट लें, जिसमें आपकी ज़रूरत से ज्यादा 1 या 2 लोग सो सकें, ताकि आपके कैम्पिंग (कैम्पिंग टिप्स) के सभी आवश्यक सामान के लिए जगह मिल सके।

रखें टैंट पेग्स

सिर्फ टैंट रखना ही आपके लिए काफी नहीं है। आपको इसके साथ टैंट पेग्स यानी टैंट की खूंटियां अपने साथ रखें। यह आपके टैंट को मजबूती से जमीन में गड़ाए रखेंगी, जिससे आपका टैंट अधिक टिकाऊ और मजबूत रह पाएगा।

इसे जरूर पढ़ें -अगर कैंपिंग का रखती हैं शौक तो इन हैक्स को एक बार जरूर जान लें

रखें स्लीपिंग बैग

जब आप घर से बाहर कैंपिंग कर रहे हैं तो ऐसे में अपने साथ स्लीपिंग (स्लीपिंग टिप्स) बैग जरूर कैरी करें। स्लीपिंग बैग आपको रात में अच्छी नींद प्रदान करते हैं। आप जिस सीजन में कैंपिंग पर जा रहे हैं, उसके अनुसार एक कंफर्टेबल स्लीपिंग बैग खरीद सकते हैं।

जरूर रखें तकिए

अक्सर कैंपिंग के लिए पैकिंग करते हुए हम तकिए रखना भूल जाते हैं, लेकिन इससे आपकी रात की नींद में काफी अंतर पड़ता है। इसलिए, जब भी आप पैकिंग करें तो कैम्पिंग के लिए इन्फ्लेटेबल तकिए जरूर रखें। इन्हें कैरी करना काफी आसान होता है और ये स्टोरेज स्पेस को भी बचाने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, कई फिल्मों की हुई है यहां शूटिंग

रखें कैंपिंग स्टोव

जब आप कैंपिंग कर रहे हैं तो आपको बाहर अपना खाना खुद ही पकाना होगा। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप कैंपिंग अपने साथ जरूर रखें। कैंपिंग स्टोव के साथ-साथ उस पर खाना पकाने के लिए आप कुछ जरूरी बर्तन व सही प्रकार का ईंधन लेना न भूलें। इसके अलावा, कैम्पिंग के लिए प्लास्टिक या डिस्पोजेबल कटलरी भी जरूर कैरी करें।

रखें वॉटर कैरियर

कैंपिंग पर जाते समय आपको वॉटर कैरियर भी अपने साथ कैरी करना चाहिए, ताकि आपको हर बार पानी की आवश्यकता होने पर साइट के नल पर न जाना पड़े। आप आराम से कैंपिंग साइट पर रिलैक्स कर सकते हैं।

रखें कैंपिंग कुर्सियां

camping equipment

धूप में आराम करने का सबसे अच्छा तरीका एक आरामदायक फोल्डिंग लाउंजर या कुर्सी है। इससे आप कैंपिंग का पूरा लुत्फ उठा पाते हैं। इसके अलावा, टैंट में शाम के समय रोशनी के लिए टॉर्च और लालटेन ले जाना ना भूलें। इसके अलावा, बिन बैग भी अवश्य लेकर जाएं, ताकि आप आसानी से कूड़े-कचरे से छुटकारा पा सकें और अपने टैंट को साफ सुथरा रख सकें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP