herzindagi
how to clean glass gas stove safely

Glass Gas Stove की सफाई में की ये गलती तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें सही तरीका

ग्लास टॉप गैस स्टोव दिखने में भी बेहद स्टाइलिश होता है। यह बजट में महंगा है, इसलिए लोग इसे लंबे समय तक चलाने के लिए सफाई पर खास ध्यान रखते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 23:45 IST

साधारण स्टील या एल्यूमीनियम के गैस स्टोव की जगह अब ग्लास गैस स्टोव लेते जा रहा है। आपको कई घरों में अब ग्लास वाले गैस देखने को मिल जाएंगे। ग्लास टॉप गैस स्टोव यूज करना आसान होता है, साथ ही यह रसोई को एक प्रीमियम और आकर्षक लुक भी देता है। यही वजह है कि आज लगभग हर घर में इस तरह के स्टोव का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्लास गैस स्टोव का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी सफाई करना भी आसान होता है। बस एक गीले कपड़े से पोंछने पर ही यह फिर से चमकने लगता है। हालांकि, अगर आपने इसकी सफाई में ध्यान नहीं दिया, तो बढ़ा नुकसान हो सकता है। कई लोग ग्लास स्टोव को सही तरीके से साफ नहीं करते। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ग्लास गैस स्टोव साफ करने के कुछ आसान टिप्स विस्तार से बताएंगे।

इन गलतियों को करने से बचे

गर्म स्टोव को तुरंत साफ न करें- अक्सर लोग खाना खाने के तुरंत बाद स्टोव साफ करने लग जाते हैं। ग्लास के स्टोव को अगर हर दिन आप इस तरह साफ करेंगी, तो ग्लास पर क्रैक पड़ सकता है। क्योंकि, गर्म-ठंडा मिक्स होने से शीशे को नुकसान हो सकता है।

  • जब ग्लास गैस स्टोव ठंडा हो जाए, तो आप इसे साफ कर सकती हैं।

how to clean glass gas stove safely

हार्श केमिकल या एसिड का इस्तेमाल न करें

भले ही आप इसकी सफाई का खास ध्यान रखना चाह रही हों, लेकिन अगर हार्श केमिकल या एसिड यूज करेंगी, तो शीशी चरमरा सकता है। इतना ही नहीं इससे ग्लास की सतह पर स्क्रैच या परमानेंट दाग भी पड़ जाता है। इसलिए आप इसे नॉर्मल क्लीनर और सॉफ्ट कपड़े से ही साफ करें।

  • आप डिश वॉश लिक्विड से ग्लास की सफाई कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- Kitchen tips: गैस बर्नर पर टूथपेस्ट लगाकर इस पर नींबू का रस डालने से क्या होगा? सफाई का यह हैक कोई नहीं बताने वाला आपको

स्टील स्क्रबर या नुकीले ब्रश से रगड़ना

कई लोग भूल जाते हैं कि यह स्टील का गैस स्टोव नहीं है। ग्लास पर अगर आप स्क्रबर या ब्रश का इस्तेमाल करेंगी, तो यह खराब हो सकता है। इसके साथ खाने का निसान चाकू की मदद से उतरना भी गलत है। इससे ग्लास की कोटिंग खराब हो सकती है और चमक चली जाती है।

how to clean glass gas stove safelys

रोजाना सफाई न करना

स्टील के स्टोव की भले ही आप रोज सफाई न करते हों, लेकिन आपको ग्लास के स्टोव की कपड़े की मदद से रोज सफाई करनी चाहिए। इससे चमक नहीं जाती और यह जल्दी खराब भी नहीं होता। इसे आप अपनी आदत बना लेंगे, तो सफाई करना मुश्किल नहीं होगा। रोज सफाई करने से, आपको सफाई करने में ज्यादा समय भी नहीं लगने वाला। यह किचन हैक्स आपको कोई नहीं बताने वाला।

इसे भी पढे़ं- मिक्सी के जार को उल्टा करके उसमें कोल्ड ड्रिंक डालने से क्या होगा? यह हैक फॉलो कर लिया तो सबको बताएंगी आप

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।