herzindagi
cyclone montha

Cyclone Montha की दस्तक से पहले ही बना लें इमरजेंसी किट, सुरक्षा के लिए ये बातें जानना है बेहद जरूरी

चक्रवात मोंथा से बचने के लिए आप पहले से ही इमरजेंसी किट तैयार कर लें। ऐसे में इस किट में किन चीजों को रखना चाहिए, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 15:13 IST

बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' किसी खतरे से कम नहीं है। अब यह एक गंभीर खतरे के रूप में तटीय राज्यों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के साथ-साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की चेतावनी भी जारी की है। ऐसे में इस भयंकर तूफान के खतरे को देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पूरी तरह तैयार हो जाएं। ऐसे में इस गंभीर स्थिति से सुरक्षा के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है एक 'इमरजेंसी किट' तैयार करना। आपको पता होना चाहिए कि इस किट में किन-किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि चक्रवात मोंथा से बचने के लिए इमरजेंसी किट में क्या रखें। पढ़ते हैं आगे...

सुरक्षा के लिए जरूरी इमरजेंसी किट

बता दें कि चक्रवात आने पर बिजली के साथ-साथ मोबाइल और ट्रांसपोर्ट सेवा सब बाधित हो सकती हैं। ऐसे में, यह इमरजेंसी किट कम से कम 72 घंटों तक आपकी और आपके परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित हो सकती है।

emergency kit

आप इस किट में जरूरी दस्तावेज जैसे- पहचान पत्र, बीमा पॉलिसी, संपत्ति के कागजात और चिकित्सा रिकॉर्ड की कॉपी एक वॉटरप्रूफ बैग के अंदर सुरक्षित रूप से रखें। इसके साथ ही आप कुछ जरूरी नकदी और चिल्लर भी साथ रखें, क्योंकि एटीएम से पैसे निकालना मुश्किल हो सकता है। 

आपको अपनी इमरजेंसी किट में पानी और सूखा भोजन जरूर रखना चाहिए। ऐसे में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन एक गैलन पानी (3-4 दिन के लिए) जरूर रखें। साथ ही आसानी से न खराब होने वाला सूखा या डिब्बाबंद खाना अच्छी मात्रा में रखना न भूलें।

आप फर्स्ट-एड किट और दवाइयां को इस किट में रखना न भूलें। ऐसे में आप बैंडेज, एंटीसेप्टिक, दर्द निवारक और डॉक्टर द्वारा बताई गई आपकी सभी नियमित दवाइयां कम से कम एक सप्ताह के लिए रखें, जिससे कोई दिक्कत आने पर तुरंत इलाज हो सके।

इसे भी पढ़ें -महिलाओं के लिए 'Bharat Taxi' कितनी सुरक्षित और सस्ती? जानें सरकारी कैब से जुड़ीं 10 जरूरी बातें

आप अपनी किट में टॉर्च या मोमबत्ती जैसी चीजें भी जरूर रखें। इसके अलावा एक बैटरी चालित पोर्टेबल रेडियो, जिससे मौसम की जानकारी मिल सके और ज्यादा बैटरियां जरूर रखें। इसके अलावा मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बैंक भी जरूर रखें।

अन्य जरूरी सामान

माचिस/लाइटर,
व्यक्तिगत स्वच्छता का सामान,

emergency kit names

बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष जरूरत की चीजें
एक सीटी (मदद के लिए) किट में रखें।

इसे भी पढ़ें -तुरंत लोन देने वाली 3 ऐप को करें Uninstall, नहीं तो आपकी निजी तस्वीरें लीक हो सकती हैं

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।