herzindagi
Is there any bungee jumping Meghalaya

मेघालय में इन एडवेंवर स्पोर्ट्स का मजा उठाकर अपनी ट्रिप को बनाएं यादगार

मेघालय एक ऐसा राज्य है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। लेकिन अगर आपको एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना पसंद है तो ऐसे में आपको एक बार मेघालय जरूर जाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-01-06, 14:11 IST

कभी आपने ऐसे हॉलिडे के बारे में प्लॉन किया है, जहां आप अपने आसपास खूबसूरत हरियाली को निहारते हुए बहुत टेस्टी फूड खाएं। साथ ही साथ, आप बहुत सारी एडवेंचर्स एक्टिविटी का हिस्सा बन सकें। अगर सच में आप ऐसी छुट्टी के बारे में सोचते हैं तो आपको मेघालय जरूर जाना चाहिए।

मेघालय एक ऐसा स्थान है जो अपने नेचुरल लैंडस्केप के लिए जाना जाता है। यह जगह ताज़गीभरे पहाड़ों और बेहद खूबसूरत वनस्पतियों और जीवों से भरपूर है। शायद यही कारण है कि लोग अपने नीरस जीवन में एक बार फिर से उत्साह भरने के लिए मेघालय घूमना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यहां पर आप कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटी को भी एन्जॉय कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एडवेंचर्स एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप मेघालय में मिल सकते हैं-

हाइकिंग

अगर आप मेघालय में हैं तो ऐसे में हाइकिंग (हाइकिंग और ट्रेकिंग में क्या होता है फर्क) का आनंद लेना एक अच्छा विचार है। मेघालय में हाइकिंग के दौरान आप नदी तटों और पुलों से गुजरते हुए खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। मेघालय में हाइकिंग का अपना एक अगल आनंद है और आप भारत में कहीं और रेनफोरेस्ट की ऐसी खूबसूरती को अनुभव नहीं कर पाएंगे। हाइकिंग के पूरे रास्ते आप विभिन्न झरने, नदियां, घास के मैदान, जंगल और घाटियों की खूबसूरती को अपनी आंखों से निहार सकते हैं।

adventure sports in meghalaya

क्लिफ जंपिंग

क्लिफ जंपिंग एक ऐसी एक्टिविटी है, जिसका अपना एक अलग ही आनंद होता है। मेघालय में लोग ऐसी एक्टिविटी करने के लिए बेहद ही उत्साहित रहते हैं। चट्टानों से कूदते हुए आप बेहतरीन नजारों को अपनी आंखों से देख सकते हैं। मेघालय में क्लिफ जंपिंग काफी सेफ है, क्योंकि साइट पर ऐसे पेशेवर मौजूद हैं जो आपको ट्रैक करते हैं और आपको सुरक्षित रखते हैं।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्री लवर कपल इन जगहों पर कर सकते हैं अपना हनीमून प्लॉन

रिवर राफ्टिंग

मेघालय में रिवर राफ्टिंग (रिवर राफ्टिंग के दौरान न करें ये गलतियां) का आनंद भी लिया जा सकता है। मेघालय में डॉकी नदी अपने क्रिस्टल-साफ़ पानी के लिए प्रसिद्ध है। जब आप यहां पर हैं तो डॉकी नदी में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ जरूर उठाएं। हालांकि, रिवर राफ्टिंग की प्लानिंग करने से पहले मौसम को जरूर चेक करें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास सर्टिफाइड गाइड और सेफ्टी इक्विपमेंट हों।

ज़िप लाइनिंग

मेघालय में आप जिप लाइनिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं। आप माकडोक डिम्पेप घाटी के खूबसूरत दृश्यों के बीच ज़िप लाइनिंग को अनुभव करें। जिप लाइनिंग के दौरान आसपास की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारों को अपनी आंखों से निहारें।

यह भी पढ़ें: एशिया की इन खूबसूरत जगहों पर बनाएं नए साल का जश्न, कम बजट में हो जाएगा काम

रॉक क्लाइंबिंग

अगर आपने मेघालय में कुछ बेहद ही एडवेंचर्स करने का मन बनाया है तो रॉक क्लाइंबिंग करना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, चेरापूंजी में आपको कई रॉक फॉरमेशन मिलेंगी, जो रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीनों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। आप चाहें एक एक्सपर्ट हों या फिर बिगनर, यहां पर रॉक क्लाइबिंग करने में आपको यकीनन बेहद मजा आएगा। हालांकि, एक बिगनर को सर्टिफाइड इंस्ट्रक्टर की मदद से ही रॉक क्लाइबिंग करनी चाहिए।

adventure sports in meghalaya hindi

वाटर स्पोर्ट्स

मेघालय में आप कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां पर उमियाम में एक वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स है, जिसमें आप वाटर स्कीइंग से लेकर हाई-स्पीड बोट, स्पीड बोट, क्रूज़िंग बोट, स्कूटर और पैडल बोट आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। आप यहां कयाकिंग का मजा भी ले सकते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।