image

SIP सबके बस की बात नहीं, इन्‍वेस्‍टमेंट से पहले चेक करें ये 3 रेड फ्लैग; वरना बाद में होगा पछतावा

हर महीने हमारी सैलरी अकाउंट में एक फ‍िक्‍स्‍ड इनकम आती है और हम SIP में पैसा डाल देते हैं। हालांक‍ि, कुछ लोग भूल भी जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ब‍िना सोचे-समझे SIP में पैसे लगाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी SIP में इन्‍वेस्‍टमेंट करने जा रही हैं तो आपकाे कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाह‍िए।
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 14:29 IST

आज के समय में महंगाई इतनी ज्‍यादा बढ़ गई है क‍ि लोग सेव‍िंग जरूर करते हैं। इन्‍वेस्‍टमेंट से हमारा फ्यूचर सेक्‍योर हो जाता है। इन्‍वेस्‍टमेंट की बात जब भी आती है तो SIP का नाम जरूर ल‍िया जाता है। आमतौर पर लोगों को लगता है क‍ि ये सेफ ऑप्‍शन होता है। अगर एक बार इसमें पैसा लगा द‍िया तो ये समय-समय पर बढ़ता रहता है और इससे हमारा भवि‍ष्‍य सुरक्षि‍त हो जाता है।

हालांक‍ि, सच्‍चाई इससे एकदम अलग है। SIP हर किसी के लिए सही नहीं होती है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड SIP में इन्‍वेस्‍टमेंट करने का प्‍लान बना रही हैं, तो पहले ये 3 रेड फ्लैग जरूर चेक कर लें, वरना बाद में पछतावा हो सकता है। आइए जानते हैं-

SIP Investment red flags (1)

म्यूचुअल फंड SIP क्या है?

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। इसमें हर महीने एक फ‍िक्‍स्‍ड अमाउंट आपके अकाउंट से ड‍िडक्‍ट हाे जाता है। SIP पूरी तरह से शेयर मार्केट से जुड़ी होती है। इसमें मिलने वाला रिटर्न मार्केट के अप्‍स एंड डाउन पर डाउन पर ड‍िपेंड करता है। इसमें लंबे समय तक के लि‍ए अगर आप इन्वेस्‍टमेंट करती हैं तो कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। इसका रिटर्न करीब 12 प्रत‍िशत तक हो सकता है।

यह भी पढ़ें- KYC नहीं हुआ है अपडेट, तो डूब सकता है आपका Mutual Fund Investment; तुरंत करें ये काम

इन तीन रेड फ्लैग पर भी दें ध्‍यान

  • म्यूचुअल फंड SIP मार्केट से लिंक्ड होता है। इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है। कभी फायदा होता है तो आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपको मार्केट के उतार-चढ़ाव से डर लगता है और आप सेफ इन्‍वेस्‍टमेंट चाहती हैं तो SIP आपके लिए सही नहीं रहेगा।
  • SIP का असली फायदा आपको तभी म‍िलेगा जब आप लंबे समय तक के ल‍िए इन्‍वेस्‍ट करती हैं। अगर आप एक से दो साल के लिए इन्‍वेस्‍ट करना चाहती हैं और जल्‍दी र‍िटर्न चाह रही हैं तो SIP से आपकाे मायूसी हाथ लग सकती है। दरअसल, शॉर्ट टर्म में रिटर्न कम हो सकता है।
  • SIP में आपको हर महीने पैसा लगाना बहुत जरूरी है। अगर आपकी मंथली इनकम फ‍िक्‍स्‍ड नहीं है तो SIP की किश्त देना आपके ल‍िए मुश्किल हो सकता है। लगातार SIP मिस होने पर न सिर्फ प्लान बिगड़ता है, बल्कि इन्‍वेस्‍टमेंट का फायदा भी कम म‍िलता है।

Provident Fund income

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • जब आपकी इनकम फ‍िक्‍स्‍ड हो तभी SIP शुरू करें।
  • लंबे समय तक के ल‍िए इन्‍वेस्‍ट करें तभी फायदा म‍िलेगा।
  • धैर्य बनाए रखें।

यह भी पढ़ें- SIP से कमाना चाहती हैं तगड़ा मुनाफा? निवेश करने से पहले ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें

तो अगर आप भी SIP में इन्‍वेस्‍ट करने का सोच रही हैं ताे कुछ बातों को पहले ही जान लेना जरूरी है। वरना आपको बाद में पछतावा हो सकता है। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्‍या SIP पूरी तरह से सेफ है?
ये शेयर मार्केट पर न‍िर्भर करता है।  
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।