herzindagi
what is bungee jumping price in rishikesh know location and all details

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग का प्राइस क्या है? जानें कहां बजट में एडवेंचर एक्टिविटी कर सकती हैं आप

अगर आप कोई भी एक्टिविटी करने जा रहे हैं, तो आपको सेफ्टी का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसा जगह पर एक्टिविटी करें, जो भरोसेमंद हो, जहां आपकी सेफ्टी का खास ध्यान रखा जा रहा हो।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 14:22 IST

ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे लोग, अक्सर अलग-अलग एक्टिविटी भी करते हैं। कई लोग खास एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लेने भी यहां जाते हैं। गंगा किनारे बसा यह शहर आज सिर्फ आध्यात्मिक शांति के लिए नहीं, बल्कि एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए भी बेस्ट स्पॉट बन गया है। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के अलावा यहां बंजी जंपिंग भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप पहली बार यहां आ रही हैं और आपको यहां बंजी जंपिंग का मजा उठाना है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अच्छी बंजी जंपिंग की जगहें और इसका प्राइस विस्तार से बताएंगे।

मोहन चट्टी, ऋषिकेश में बंजी जंपिंग सेंटर

यहां आपको एक साथ 3 एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। मोहन चट्टी के पास करवाई जा रही एक्टिविटी में बंजी जंपिंग के साथ विशाल झूला और फ्लाइंग फॉक्स भी शामिल है। इसकी ऊंचाई लभग 83 मीटर से 100 मीटर तक होती है।

  • प्राइस- यहां 3500 रुपये प्रति व्यक्ति बंजी जंपिग और झूले के लिए देना होता है।
  • फ्लाइंग फॉक्स के लिए प्राइस 3000 रुपये है।
  • अगर आप तीनों एक्टिविटी करनी चाहती हैं, तो आपको 6500 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे।
  • ध्यान रखें कि यह टूरिस्ट प्लेस है, इसलिए बंजी जंपिंग वाले एरिया में जाने के लिए पहले आपको 100 रुपये एंट्री टिकट भी लेनी होगी।
  • वीडियो और फोटोग्राफी के लिए आपको अलग से पैसे देने होते हैं।
  • यहां से लक्ष्मण झूला लगभग 17 किलोमीटर दूर है।

इसे भी पढ़ें- पहली बार बंजी जंपिंग कर रहे हैं तो इस टिप्स का रखें ध्यान

what is bungee jumping price in rishikesh know location and all details1

हाइकर्स एडवेंचर पार्क, शिवपुरी

यहां भी आपको एक्टिविटी करने में मजा आएगा। पहाड़ों और गंगा नदी के अद्भुत दृश्यों के साथ छलांग लगाना, वाकई आपके लिए यादगार रहेगा। 117 मीटर की छलांग यहां आपको करने को मिलेगी। यह बंजी जंपिंग के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • हिमालयन स्प्रींग का टिकट प्राइस- 1500 रुपये प्रति व्यक्ति है।
  • बंजी जंपिंग के लिए 4000 रुपये प्रति व्यक्ति देने होते हैं।

इसे भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा, पढ़ें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जरूरी बातें

what is bungee jumping price in rishikesh know location and all detailss

कांता सदन के पास, बंजी जंपिंग

ध्यान रखें कि यहां बंजी जंपिंग करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है, लेकिन यहां एक्टिविटी के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है। बंजी जंपिंग के अलावा इस साहसिक खेल स्थल में फ्लाइंग फॉक्स और विशाल झूलों की भी सुविधा दी गई है।

  • लोकेशन- कांता सदन के पास, चौड़ा बिगहा, ढालवाला, मुनि की रेती, ऋषिकेश, उत्तराखंड
  • प्राइस- 3,000.00 से 4,600 रुपये फ्लाइंग फॉक्स के लिए देने होते हैं।
  • समय- सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक, हर दिन

आप इन आसान तरीकों से घर पर ही घाट तैयार कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।