herzindagi
image

Goa में नाइटलाइफ एंजॉय करने से पहले तुरंत नोट करें ये सेफ्टी टिप्स, छुट्ट‍ियां रहेंगी यादगार

गोवा अपनी नाइटलाइफ और शानदार बीच पार्टी के ल‍िए पूरी दुनि‍या में फेमस है। हालांक‍ि, कुछ द‍िनों पहले वहां पर एक क्‍लब में हुए ब्‍लास्‍ट में कई लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में अगर आप गोवा जाएं और क्‍लब जा रही हैं, तो एंट्री करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्‍यान रखना चाह‍िए।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 10:53 IST

भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जो घूमने-फ‍िरने के ल‍िए बेस्‍ट मानी जाती हैं। उन्‍हीं में से एक गोवा है। चाहे हनीमून हो, या फ‍िर क्र‍िस्‍मस या न्‍यू ईयर सेल‍िब्रेशन करना हो, गोवा हर चीज के ल‍िए बेस्‍ट है। यहां की नाइटलाइफ के चर्चे तो पूरी दुन‍िया में होते हैं। हालांक‍ि, कुछ द‍िनों पहले गोवा के एक क्‍लब में ब्‍लास्‍ट हो गया था, ज‍िसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में हर क‍ि‍सी में डर सा बैठ गया है, लेक‍िन आप कुछ बातों का ध्‍यान रखकर गोवा की नाइटलाइफ एंजॉय कर सकती हैं।

इससे आपकी छुट्ट‍ियां भी यादगार हो जाएंगी। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ आसान से सेफ्टी ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं। इसे फॉलो कर आप आसानी से गोवा में घूम सकती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

safety tips before going to club (1)

इमरजेंसी एग्‍ज‍िट गेट देखें

गोवा में कई क्‍लब्‍स हैं। यहां पर रात में पार्टियां होती हैं। ऐसे में अगर आप गोवा गई हैं और क्‍लब जा रही हैं, तो सबसे पहले देख लें क‍ि वहां का न‍िकास द्वार क‍िस साइड है। एंट्री गेट के अलावा कम से कम दो Emergency Exits को पहचान लें। दरअसल, भीड़-भाड़ या भगदड़ की कंडीशन में आपको पता होना चाहिए कि सबसे सेफ रास्‍ता कौन सा है।

यह भी पढ़ें- New Year 2026 की पार्टी के लिए स‍िर्फ गोवा ही नहीं, बेस्‍ट हैं भारत के ये 5 मस्‍ट व‍िज‍िट Beach

लाइव लोकेशन शेयर करें

जब भी आप क्लब जा रहीं हों, ताे अपने फ्रेंड्स या फैम‍िली को अपनी लाइव लोकेशन जरूर शेयर कर दें। इससे उन्हें पता रहेगा कि आप कहां हैं। क्लब या जगह छोड़ने से पहले उन्हें एक बार जरूर बता दें।

हर एक्‍ट‍िव‍िटीज पर नजर रखें

जब भी आप क्‍लब जाएं, तो वहां की हर एक एक्‍ट‍िव‍िटी पर नजर रखें। अगर आपको कोई संद‍िग्‍ध बैग या एक्‍ट‍िव‍िटी द‍िखे तो तुरंत वो जगह छोड़ दें। या फ‍िर वहां के मैनेजर काे इन्‍फॉर्म करें। अगर अचानक बहुत ज्‍यादा भीड़ बढ़ जाए या भगदड़ जैसी स‍िचुएशन देखने को म‍िले, तो शांत‍ि से उस जगह से न‍िकलने की कोश‍ि‍श करें।

safety tips before going to club (2)

यह भी पढ़ें- सर्दियों में घूमने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये जगहें, पार्टनर संग तुरंत प्‍लान कर लें ट्र‍िप; रोमांटिक होता है नजारा

अपनी ड्रिंक पर ध्यान रखें

क्‍लब में कभी भी अपनी ड्रिंक को अकेला न छोड़ें, खासकर डांस फ्लोर पर जाते समय। किसी भी अजनबी से ड्रिंक न लें। कई बार ड्र‍िक्‍स में नशीली चीजों को म‍िला द‍िया जाता है। ऐसे में जरूरी है क‍ि आप ध्‍यान रखें।

तो अगर आप गोवा में क्‍लब जा रही हैं, तो इन चीजों का ध्‍यान रखें। इससे आपकी ट्रि‍प यादगार हो सकती है। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।