Vaishno Devi Budget Travel Guide:मुजफ्फरनगर के लोगों को अगर मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने का बुलावा आ गया है, तो वह इस साल दर्शन जरूर कर आएंगे। माना जाता है कि माता के दर्शन ऐसे ही नहीं होते। जब तक माता अपने भक्त को बुलाती नहीं, तब तक वहां जाना संभव नहीं होता। अगर आप मुजफ्फरनगर से माता के दर्शन का प्लान बना रही हैं, लेकिन सस्ता ट्रिप प्लान नहीं मिल रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बस-ट्रेन और फ्लाइट तीनों साधन से सफर करने का फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।
मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बस का सफर (Travel Tips For Vaishno Devi)
कई प्राइवेट, टूर ऑपरेटर्स और सरकारी बसें मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी के लिए चलाई जाती हैं। परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा का प्लान अचानक से बन रहा है और ट्रेन टिकट नहीं मिल रही है, तो आपके लिए बस से जाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी की दूरी लगभग 611 किमी है। ऐसे में इतना लंबा सफर आप कम समय में नहीं कर पाएंगे। बस से सफर करने में आपको लगभग 11 से 12 घंटे का समय लग जाएगा। अगर ट्रैफिक हुआ तो समय ज्यादा भी लग सकता है। इससे आपको थकान ज्यादा हो जाएगी। भले ही इससे टिकट मिलना और बजट में घूमना आसान होता है, लेकिन वैष्णो देवी तक पहुंचने के लिए आपको चढ़ाई भी करनी होती। अगर आप थके हुए रहेंगे, तो चढ़ाई में आपको परेशानी होगी। वैष्णो देवी आप टूर पैकेज से भी जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-8000 रुपये में वैष्णो देवी के दर्शन, एसी कोच में सफर और तीनों टाइम का खाना, IRCTC का यह टूर पैकेज देखा आपने?
मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी ट्रेन से जाने का फायदा
वैष्णो देवी ट्रेन से जाने का सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। बजट में घूमना है, तो स्लीपर कोच में सफर कर लें और एसी कोच में जाना है, तो आपके पास 3AC कोच में 1000 रुपये 1200 रुपये की टिकट में पहुंचने का ऑप्शन है। इसमें आप लंबा सफर आराम से लेटकर बिता सकती हैं। जिससे कटरा पहुंचने के बाद आपको थकान भी नहीं लगेगी। इसलिए मुजफ्फरनगर से लंबा सफर तय करके माता के दर्शन का प्लान बनी रही हैं, तो ट्रेन आपके लिए बजट में भी है और आरामदायक भी है।भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी फ्लाइट से जा सकते हैं?
ध्यान रखें कि मुजफ्फरनगर में कोई एयरपोर्ट नहीं है। ऐसे में आपको सीधी फ्लाइट नहीं मिल सकती। इसलिए आपके लिए ट्रेन, बस या अपनी गाड़ी से माता के दर्शन करने जाने का ही ऑप्शन है। अगर आप लंबा सफर आरामदायक तय करना चाहती हैं, तो आपके लिए ट्रेन से सफर करना फायदेमंद होगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों